सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   The city is on high alert for the New Year, with impenetrable security from Gorakhnath Temple to Kusmi Forest.

Gorakhpur News: नए वर्ष पर शहर में हाई अलर्ट, गोरखनाथ मंदिर से कुसम्ही जंगल तक अभेद्य सुरक्षा

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 01 Jan 2026 03:00 AM IST
विज्ञापन
The city is on high alert for the New Year, with impenetrable security from Gorakhnath Temple to Kusmi Forest.
विज्ञापन
- गोरखनाथ मंदिर में चार सीओ, 20 इंस्पेक्टर समेत 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
Trending Videos

- कुसम्ही जंगल, विनोद वन और बुढ़िया माई मंदिर क्षेत्र में संयुक्त गश्त
- बाजारों, मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। नए वर्ष के जश्न और श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए शहर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बना दिया है। गोरखनाथ मंदिर के साथ-साथ शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों और कुसम्ही जंगल क्षेत्र में भी कड़ी चौकसी की गई है। पुलिस प्रशासन ने मंदिर, जंगल और भीड़भाड़ वाले स्थानों को ध्यान में रखते हुए एक समन्वित सुरक्षा योजना लागू की है, ताकि नए वर्ष का आगमन शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में हो सके।
गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर में चार क्षेत्राधिकारी (सीओ), 20 निरीक्षक, 160 उपनिरीक्षक, 410 आरक्षी और 60 महिला आरक्षियों को तैनात किया गया है। मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों, पार्किंग स्थलों और आसपास की सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। श्रद्धालुओं की आवाजाही पर लगातार नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

मंदिर के अलावा कुसम्ही जंगल को भी विशेष निगरानी क्षेत्र में शामिल किया गया है। नए वर्ष के अवसर पर यहां घूमने आने वालों की संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस और वन विभाग की संयुक्त गश्त कराई जा रही है। विनोद वन, बुढि़या माई मंदिर और आसपास के जंगल क्षेत्रों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो खुद को पुलिस बताकर लूटपाट करने वाले गिरोहों पर खास नजर रखेंगे। खोराबार और एम्स थाना पुलिस वन विभाग की टीम के साथ मिलकर लगातार गश्त करेगी।
शहर के प्रमुख बाजारों, होटल, रेस्टोरेंट, मॉल और सिनेमा हाल के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, धर्मशाला बाजार, गोरखनाथ रोड, असुरन और नौसड़ जैसे व्यस्त इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बुधवार को प्रमुख चौराहों पर स्वयं क्षेत्राधिकारी और यातायात निरीक्षक मौजूद रहेंगे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस प्रशासन ने शराब पीकर वाहन चलाने, हुड़दंग, तेज रफ्तार और अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। देर रात तक वाहनों की जांच, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी और सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी की जाएगी। एसएसपी राजकरन नय्यर का कहना है कि नए वर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था केवल गोरखनाथ मंदिर तक सीमित नहीं रखी गई है, बल्कि जंगलों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले सभी स्थानों को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाई गई है। आम लोगों और श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि गोरखपुर में नया वर्ष पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed