{"_id":"694842504df6310a450101ba","slug":"the-cold-air-coming-through-the-bus-windows-the-shivering-passengers-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1172482-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: बसों की खिड़कियों से आ रही ठंडी हवा, ठिठुर रहे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: बसों की खिड़कियों से आ रही ठंडी हवा, ठिठुर रहे यात्री
विज्ञापन
विज्ञापन
- कई बसों की खिड़कियां ठीक से नहीं हो रहीं बंद
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। ठंड में बसों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कई बसों के शीशे ठीक से बंद नहीं हो रहे हैं। इससे बस में ठंडी हवा आने से बैठे यात्री ठिठुर रहे हैं।
रविवार को देवरिया जा रही एक बस की खिड़की का शीशा पूरी तरह से बंद नहीं हो रहा था। बताया गया कि वह खराब हो गया है। इस कारण बस में खिड़की की सीट पर बैठे यात्रियों को ठंडी हवा से परेशानी हो रही थी। वहीं पडरौना जाने वाली एक बस का शीशा बंद नहीं हो रहा था। देवरिया जा रहे यात्री घनश्याम ने बताया कि वह गोरखपुर रिश्तेदार के यहां आए थे। बस से देवरिया जा रहे हैं। ठंड ज्यादा है लेकिन खिड़कियों के पूरी तरह से बंद होने से ठंडी हवा आ रही है।
वहीं परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि सभी बसों की खिड़की दरवाजे ठीक करने का कार्य हुआ है। कुछ रह गए होंगे। उसे भी इसे ठीक कराया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। ठंड में बसों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कई बसों के शीशे ठीक से बंद नहीं हो रहे हैं। इससे बस में ठंडी हवा आने से बैठे यात्री ठिठुर रहे हैं।
रविवार को देवरिया जा रही एक बस की खिड़की का शीशा पूरी तरह से बंद नहीं हो रहा था। बताया गया कि वह खराब हो गया है। इस कारण बस में खिड़की की सीट पर बैठे यात्रियों को ठंडी हवा से परेशानी हो रही थी। वहीं पडरौना जाने वाली एक बस का शीशा बंद नहीं हो रहा था। देवरिया जा रहे यात्री घनश्याम ने बताया कि वह गोरखपुर रिश्तेदार के यहां आए थे। बस से देवरिया जा रहे हैं। ठंड ज्यादा है लेकिन खिड़कियों के पूरी तरह से बंद होने से ठंडी हवा आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि सभी बसों की खिड़की दरवाजे ठीक करने का कार्य हुआ है। कुछ रह गए होंगे। उसे भी इसे ठीक कराया जाएगा।
