{"_id":"694844408fc58d482d08ab77","slug":"two-days-of-cold-wave-and-dense-fog-are-expected-an-orange-alert-has-been-issued-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1172847-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: दो दिन शीतलहर और घने कोहरे की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: दो दिन शीतलहर और घने कोहरे की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
- कोहरे की मोटी परत के कारण नहीं खिली धूप, लुढ़का तापमान
- 23 से 27 दिसंबर तक कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। हर बदलते दिन के साथ मौसम भी रंग बदल रहा है। रविवार को भी मौसम ने करवट बदली और पूरे दिन धूप नहीं खिली। मौसम विभाग के मुताबिक, वायुमंडल में कोहरे की मोटी परत के कारण धूप नहीं खिली। इस वजह से तापमान भी लुढ़क गया। मौसम विभाग ने दो दिन शीतलहर की आशंका जताई है। इस दौरान घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री रहा, जो औसत से 7.4 डिग्री कम रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री रहा। शहरी इलाके में कोहरा नहीं रहने से यातायात संचालन को लेकर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह गोरखपुर में भी 22 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं अत्यंत घने कोहरे की आशंका है। इसके बाद 23 से 27 तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Trending Videos
- 23 से 27 दिसंबर तक कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। हर बदलते दिन के साथ मौसम भी रंग बदल रहा है। रविवार को भी मौसम ने करवट बदली और पूरे दिन धूप नहीं खिली। मौसम विभाग के मुताबिक, वायुमंडल में कोहरे की मोटी परत के कारण धूप नहीं खिली। इस वजह से तापमान भी लुढ़क गया। मौसम विभाग ने दो दिन शीतलहर की आशंका जताई है। इस दौरान घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री रहा, जो औसत से 7.4 डिग्री कम रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री रहा। शहरी इलाके में कोहरा नहीं रहने से यातायात संचालन को लेकर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह गोरखपुर में भी 22 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं अत्यंत घने कोहरे की आशंका है। इसके बाद 23 से 27 तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
