सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Union minister nitin gadkari will lay foundation stone of 97 km long Ramjanki Marg

UP News: केंद्रीय मंत्री 97 किमी लंबे रामजानकी मार्ग का करेंगे शिलान्यास, 13 को गोरखपुर आएंगे नितिन गडकरी

संवाद न्यूज एजेंसी गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Sat, 11 Mar 2023 11:30 AM IST
सार

एनएचएआई परियोजना प्रबंधक भवेश अग्रवाल ने कहा कि एनएचएआई की दो तथा एनएच की तीन परियोजना का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास करेंगे। जबकि एनएच की एक परियोजना मोहद्दीपुर-जंगलकौड़िया फोरलेन का लोकार्पण करेंगे।

विज्ञापन
Union minister nitin gadkari will lay foundation stone of 97 km long Ramjanki Marg
Nitin Gadkari - फोटो : Twitter/@Nitin_Gadkari
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी 13 मार्च को गोरक्ष नगरी को बिहार की सरहद से जोड़ने वाले 97 किलोमीटर लंबे रामजानकी मार्ग का शिलान्यास करेंगे। साथ ही छह अन्य परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें दो परियोजनाएं एनएचएआई की जबकि चार एनएच की हैं। इन सड़कों के निर्माण से चारों तरफ बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी।

Trending Videos


केंद्रीय मंत्री जिन सड़कों का शिलान्यास करेंगे वह बहुत ही महत्वपूर्ण सड़कें हैं। सिकरीगंज से लेकर बड़हलगंज तक 40 किलोमीटर लंबे टू लेन पेब्ड शोल्डर 10 मीटर चौड़ी सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके निर्माण पर 403 करोड़ की लागत आएगी। वहीं, बड़हलगंज से बिहार बार्डर तक की 57 किमी सड़क का निर्माण दूसरी संस्था करा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके निर्माण पर 532 करोड़ की लागत आएगी। इसी प्रकार गोरखपुर-सौनौली मार्ग को फोरलेन बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर 2562 करोड़ की लागत आएगी। इस फोरलेन पर दो बाईपास का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही कैंपियरगंज में ओवरब्रिज का निर्माण होगा।

 

इसी प्रकार मानीराम-कोनी (जगदीशपुर) 26.8 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन के निर्माण पर 1,974 करोड़ की लागत आएगी। इसके लिए 154 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके बनने से गोरखपुर के पास रिंगरोड तैयार हो जाएगा। इसके पहले कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन का निर्माण कराया गया है।

कुछ इसी प्रकार महराजगंज-ठूठीबारी-निचलौल होते नेपाल बार्डर तक 40 किलोमीटर लंबे टू लेन पेब्ड शोल्डर के निर्माण पर 809.25 करोड़ की लागत आएगी। केंद्रीय मंत्री इसके अलावा मोहद्दीपुर-जंगलकौड़िया फोरलेन का लोकार्पण करेंगे।

एनएचएआई परियोजना प्रबंधक भवेश अग्रवाल ने कहा कि एनएचएआई की दो तथा एनएच की तीन परियोजना का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास करेंगे। जबकि एनएच की एक परियोजना मोहद्दीपुर-जंगलकौड़िया फोरलेन का लोकार्पण करेंगे।



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed