{"_id":"690db3c906ac830ecf0e73fc","slug":"up-crime-news-married-lover-burnt-alive-with-petrol-by-girlfriend-and-her-sister-in-siddharthnagar-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: कई साल अफेयर...छह वर्ष पहले दोनों की अलग-अलग शादी, तीन साल पहले भागे; अब प्रेमिका ने प्रेमी को जिंदा जलाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कई साल अफेयर...छह वर्ष पहले दोनों की अलग-अलग शादी, तीन साल पहले भागे; अब प्रेमिका ने प्रेमी को जिंदा जलाया
अमर उजाला नेटवर्क, सिद्धार्थनगर
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 07 Nov 2025 03:05 PM IST
सार
सिद्धार्थनगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घर आए प्रेमी को प्रेमिका ने परिजन के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पुलिस ने प्रेमिका और उसकी बहन को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
siddharthnagar murder
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिद्धार्थनगर के खेसरहा इलाके के बरनवार गांव में बुधवार रात घर पर खाना खाने आए शादीशुदा प्रेमी कृष्णदेव उर्फ रोहित पांडेय (30 ) को शादीशुदा प्रेमिका सुधा ने अपनी बहन माधुरी और नाबालिग भाई की मदद से पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
बुरी तरह झुलसे रोहित ने बृहस्पतिवार दोपहर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में रोहित के मरने से पहले दिए गए बयान और उसकी पत्नी पूनम की तहरीर पर पुलिस ने सुधा, माधुरी और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर देर शाम सुधा और माधुरी को गिरफ्तार कर लिया।
दिल दहला देने वाली इस वारदात से लोग हतप्रभ हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के बरनवार गांव निवासी कृष्णदेव उर्फ रोहित पांडेय (30) का गांव की ही सुधा से लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था।
करीब छह साल पहले दोनों की अलग-अलग शादी हो गई और दोनों के दो-दो बच्चे भी हो गए पर उनके बीच नजदीकियां बनीं रहीं। इस बीच करीब तीन साल पहले रोहित और सुधा अचानक अपने बच्चों और परिवार को छोड़कर मुंबई भाग गए। उसके बाद इस साल दीपावली पर दोनों गांव लौटे।
Trending Videos
बुरी तरह झुलसे रोहित ने बृहस्पतिवार दोपहर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में रोहित के मरने से पहले दिए गए बयान और उसकी पत्नी पूनम की तहरीर पर पुलिस ने सुधा, माधुरी और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर देर शाम सुधा और माधुरी को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल दहला देने वाली इस वारदात से लोग हतप्रभ हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के बरनवार गांव निवासी कृष्णदेव उर्फ रोहित पांडेय (30) का गांव की ही सुधा से लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था।
करीब छह साल पहले दोनों की अलग-अलग शादी हो गई और दोनों के दो-दो बच्चे भी हो गए पर उनके बीच नजदीकियां बनीं रहीं। इस बीच करीब तीन साल पहले रोहित और सुधा अचानक अपने बच्चों और परिवार को छोड़कर मुंबई भाग गए। उसके बाद इस साल दीपावली पर दोनों गांव लौटे।
सुधा के घर खाना खाने गया था रोहित
इसके बाद भी रोहित का सुधा के घर आना-जाना लगा रहा। रोहित की इस हरकत से उसका और सुधा का परिवार काफी आहत था। बताया जा रहा है कि बुधवार रात में रोहित सुधा के घर खाना खाने गया था।
इसके बाद भी रोहित का सुधा के घर आना-जाना लगा रहा। रोहित की इस हरकत से उसका और सुधा का परिवार काफी आहत था। बताया जा रहा है कि बुधवार रात में रोहित सुधा के घर खाना खाने गया था।
पेट्रोल डालकर लगा दी आग
आरोप है कि वहां सुधा ने बहन माधुरी और भाई की मदद से उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटों में घिरा व चिल्लाते हुए घर से बाहर निकला तो ग्रामीणों ने उसकी हालत देख किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुका था।
आरोप है कि वहां सुधा ने बहन माधुरी और भाई की मदद से उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटों में घिरा व चिल्लाते हुए घर से बाहर निकला तो ग्रामीणों ने उसकी हालत देख किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुका था।
परिजन आनन-फानन उसे सीएचसी खेसरहा ले गए। वहां से हालत गंभीर देख जिला अस्पताल और रात में ही गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बृहस्पतिवार दोपहर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। रोहित की पत्नी पूनम की शिकायत पर सुधा, उसकी बहन और भाई पर केस दर्जकर सुधा और माधुरी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मरने से पहले मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दिया बयान
पेट्रोल डालकर आग लगाए जाने से झुलसे कृष्णदेव उर्फ रोहित पांडेय को सीएचसी खेसरहा में भर्ती कराया गया था, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच झुलसे रोहित से खेसरहा पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बयान दर्ज करा लिया था।
पेट्रोल डालकर आग लगाए जाने से झुलसे कृष्णदेव उर्फ रोहित पांडेय को सीएचसी खेसरहा में भर्ती कराया गया था, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच झुलसे रोहित से खेसरहा पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बयान दर्ज करा लिया था।
इसमें रोहित ने बताया था कि प्रेमिका सुधा ने उसे खाने पर बुलाया था, जैसे ही वह बैठा तभी उस पर पेट्रोल डालकर फूंक दिया गया। मरने से पहले दिए गए उसके बयान और पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
मौत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार, मृतक के परिवार में पिता और पत्नी के अलावा दो बेटे आकाश और हार्दिक हैं, जिनकी उम्र चार से छह साल के बीच है। इस वारदात से जहां परिवार में आक्रोश है। वहीं सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में इस वारदात के बाद मातम पसरा हुआ है। वहीं आरोपी प्रेमिका सुधा की भी दो बेटियां हैं जिनकी उम्र पांच से सात साल के बीच बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक के परिवार में पिता और पत्नी के अलावा दो बेटे आकाश और हार्दिक हैं, जिनकी उम्र चार से छह साल के बीच है। इस वारदात से जहां परिवार में आक्रोश है। वहीं सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में इस वारदात के बाद मातम पसरा हुआ है। वहीं आरोपी प्रेमिका सुधा की भी दो बेटियां हैं जिनकी उम्र पांच से सात साल के बीच बताई जा रही है।