{"_id":"5e4185728ebc3ee5b122d593","slug":"uttar-pradesh-secondary-teachers-member-protest-in-district-school-inspector-office-gorakhpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिक्षकों ने किया डीआईओएस दफ्तर पर प्रदर्शन, लंबित मांगों को पूरा किए जाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिक्षकों ने किया डीआईओएस दफ्तर पर प्रदर्शन, लंबित मांगों को पूरा किए जाने की मांग
डिजिटल न्यूज डेस्क, गोरखपुर
Published by: विजय जैन
Updated Mon, 10 Feb 2020 10:01 PM IST
विज्ञापन
धरना प्रदर्शन करते शिक्षक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) की ओर से शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन विरोधी नारे लगाए। जिलाध्यक्ष डॉ. दिग्विजयनाथ पांडेय ने कहा कि लंबित मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। डीआईओएस दफ्तर पर तैनात कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क के किसी काम को पूरा नहीं करते हैं। कई दफा इसकी शिकायत की गई है, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
मंत्री श्याम नारायण सिंह ने कहा कि डीआईओएस दफ्तर भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है। जब तक लंबित मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन के बाद कार्यालय की ओर से कुछ मांगों को मान लिया गया, मगर शिक्षक सभी मांगों को पूरा किए जाने पर अड़े रहे। आखिर में प्रदर्शन को अनवरत जारी रखने का फैसला लिया। धरने में मंडलीय अध्यक्ष श्रीनाथ दीक्षित, मंडलीय मंत्री ज्ञानेश राय, अयोध्या राय, कोषाध्यक्ष देवनाथ राय, दुर्गेश मिश्रा, पीयूष मिश्रा, कौशलेंद्र धर दुबे, सुनील कुमार राय, जितेंद्र सिंह, मारकंडेय सिंह, सिद्धार्थ शंकर मिश्र आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मंत्री श्याम नारायण सिंह ने कहा कि डीआईओएस दफ्तर भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है। जब तक लंबित मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन के बाद कार्यालय की ओर से कुछ मांगों को मान लिया गया, मगर शिक्षक सभी मांगों को पूरा किए जाने पर अड़े रहे। आखिर में प्रदर्शन को अनवरत जारी रखने का फैसला लिया। धरने में मंडलीय अध्यक्ष श्रीनाथ दीक्षित, मंडलीय मंत्री ज्ञानेश राय, अयोध्या राय, कोषाध्यक्ष देवनाथ राय, दुर्गेश मिश्रा, पीयूष मिश्रा, कौशलेंद्र धर दुबे, सुनील कुमार राय, जितेंद्र सिंह, मारकंडेय सिंह, सिद्धार्थ शंकर मिश्र आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन