{"_id":"6149e0188ebc3ecf72576cec","slug":"zila-badar-police-will-arrest-top-150-miscreants-of-gorakhpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑपरेशन हंट: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस, टॉप 150 बदमाशों को जिला बदर करने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑपरेशन हंट: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस, टॉप 150 बदमाशों को जिला बदर करने की तैयारी
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 21 Sep 2021 07:07 PM IST
विज्ञापन
सार
ऑपरेशन हंट के नाम से अभियान चलाकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। हर एसपी के जिम्मे उनके क्षेत्र के 50 टॉप बदमाश होंगे।

निरीक्षण करते एसपी डॉ. विपिन ताडा।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
गोरखपुर में विधानसभा चुनाव से पहले जिले के टॉप 150 बदमाशों को जिला बदर करने की तैयारी है। जेल में बंद बदमाशों की हिस्ट्रीशीट, गैंगस्टर खोलकर उनकी सजा दिलाने की पुलिस पैरवी करेगी। बाहर रहे बदमाशों को जिला बदर करने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। इसके लिए हरेक एसपी को उनके इलाके के 50-50 बदमाशों को चिह्नित कर कार्रवाई कराने का आदेश एसएसपी ने दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
‘ऑपरेशन हंट’ के तहत चलाए जाने वाले इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है। पुलिस अपना होमवर्क कर बदमाशों को चिह्नित कर रही है। फिर देखा जाएगा कि यह जेल में है या फिर बाहर। जेल में है तो कब तक छूटने की उम्मीद है। उसी हिसाब से पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। अगर बदमाश बाहर होगा तो उस पर अपराध को देखते हुए हिस्ट्रीशीट खोलने, गैंगस्टर की कार्रवाई कर जिला बदर की कोशिश करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सूची में उन बदमाशों को शामिल किया गया है जो काफी शातिर किस्म के है और चुनाव के समय में वह अपनी सक्रिय भूमिका निभाते है। इन बदमाशों से कड़ाई से निपटने की तैयारी में पुलिस है ताकि शांतिपूर्ण चुनाव को कराया जा सके। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि ‘ऑपरेशन हंट’ के तहत जिले के टॉप 150 बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है। इनके अपराध को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी। जिन पर गंभीर मामले होंगे उन्हें जिला बदर भी किया जाएगा।