{"_id":"6945b20372a06b12220719f5","slug":"strictness-on-grading-of-players-aadhaar-and-family-identity-cards-will-be-checked-at-their-own-level-ambala-news-c-36-1-sknl1017-154963-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"खिलाड़ियों के ग्रेडेएशन पर सख्ती : आधार व परिवार पहचानपत्र की अपने स्तर पर करेंगे जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खिलाड़ियों के ग्रेडेएशन पर सख्ती : आधार व परिवार पहचानपत्र की अपने स्तर पर करेंगे जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। फर्जी खेल प्रमाणपत्र बनवाने वालों पर अब खेल विभाग सख्त हो गया है। अंबाला में कैथल, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला, कुरुक्षेत्र व अंबाला के खिलाड़ियों के डी ग्रेड के खेल प्रमाणपत्र बनाए जाते हैं। ऐसे में खिलाड़ी के दस्तावेजों की जांच के लिए गठित जांच कमेटी में शामिल कोचों की संख्या बढ़ा दी गई है। एक-एक कोच अतिरिक्त रहेगा जो केवल दस्तावेजों की गहनता से जांच करेगा। इतना ही नहीं खिलाड़ियों की ओर से जमा किए जाने वाले आधार कार्ड व परिवार पहचानपत्र की दोबारा जांच की जा जाएगी।
-- -- -- -- -
हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन ने भी जारी किया था फरमान
इस मामले के उजागर होने के बाद हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन ने भी फर्जी खेल प्रमाणपत्र बनवाने वाले खिलाड़ियों से सख्ती से निपटने का निर्णय लिया था। प्रदेश की सभी खेल एसोसिएशनों और जिला खेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि किसी भी खिलाड़ी को खेल प्रमाणपत्र जारी करते समय उसकी जन्मतिथि और आधार कार्ड नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज करें। खिलाड़ी के माता-पिता का नाम भी प्रमाणपत्र में लिखना होगा।
-- -- -
खिलाड़ियों के डी ग्रेड के ग्रेडेशन प्रमाण पत्र अंबाला में बनाए जाते हैं। उनकी तरफ से गहनता से जांच करने के लिए जांच कमेटी में कोचों की संख्या को बढ़ाया गया है। जो दस्तावेज आ रहे हैं उनकी भी जांच होगी। जो आधार कार्ड आदि दस्तावेज है उन्हें भी अपने स्तर पर ऑनलाइन जांचा जा रहा है।
रामस्वरूप, कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी अंबाला
-- --
Trending Videos
हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन ने भी जारी किया था फरमान
इस मामले के उजागर होने के बाद हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन ने भी फर्जी खेल प्रमाणपत्र बनवाने वाले खिलाड़ियों से सख्ती से निपटने का निर्णय लिया था। प्रदेश की सभी खेल एसोसिएशनों और जिला खेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि किसी भी खिलाड़ी को खेल प्रमाणपत्र जारी करते समय उसकी जन्मतिथि और आधार कार्ड नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज करें। खिलाड़ी के माता-पिता का नाम भी प्रमाणपत्र में लिखना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
खिलाड़ियों के डी ग्रेड के ग्रेडेशन प्रमाण पत्र अंबाला में बनाए जाते हैं। उनकी तरफ से गहनता से जांच करने के लिए जांच कमेटी में कोचों की संख्या को बढ़ाया गया है। जो दस्तावेज आ रहे हैं उनकी भी जांच होगी। जो आधार कार्ड आदि दस्तावेज है उन्हें भी अपने स्तर पर ऑनलाइन जांचा जा रहा है।
रामस्वरूप, कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी अंबाला