{"_id":"69010c123a11cced600e229a","slug":"municipal-coffers-empty-five-projects-stalled-narnol-news-c-203-1-sroh1010-121228-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: नगरपालिका का खजाना खाली, पांच परियोजनाएं लटकीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: नगरपालिका का खजाना खाली, पांच परियोजनाएं लटकीं
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 29 Oct 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। नगर पालिका का खजाना खाली हो गया है जिससे पांच विकास परियोजनाएं लटक गई हैं। नगर पालिका प्रशासन ने उपलब्ध 20 करोड़ रुपये को अलग-अलग कार्यों के लिए निर्धारित किया है। इसके अलावा अन्य विकास कार्यों के लिए नगरपालिका को 50 करोड़ रुपये की जरूरत है।
नगरपालिका के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। दो वर्ष शहर में कोई भी विकास कार्य नहीं हो सका था। हालांकि अब शहर में 20 करोड़ रुपये से गलियों एवं सड़कों की दशा सुधार पर काम चल रहा है। अन्य विकास परियोजनाएं धरी रह गई हैं।
शहर में 11 हट्टा बाजार सड़क मार्ग का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। 7 करोड़ रुपये से 35 गलियों एवं सड़कों के निर्माण, 25 लाख रुपये सड़कों पर पैचवर्क का काम चल रहा है।
अब बजट के अभाव में नगरपालिका के तीन मंजिला आधुनिक नए भवन, पुराने भवन के स्थान पर मल्टी लेयर पार्किंग, इंडोर खेल स्टेडियम, आडोटोरियम व ई-पुस्तकालय शुरू तक नहीं हो पाए हैं।
देवीलाल पार्क विकसित करना, मोडावाली पार्क, बुचियावाली आश्रम पार्क का निर्माण, हुड्डा पार्क की चहारदीवारी, शहर में नई स्ट्रीट लाइटें लगाना, पुरानी लाइटों की मरम्मत, शहर के एकमात्र हुड्डा पार्क के टूटे झूलों की मरम्मत, शहर के चारों ओर मुख्य सड़क किनारों पर लाइटें लगाना, डिवाइडरों पर लाइट लगाने का कार्य किया जाना है।
शहर में नए मॉडल रोड को विकसित करने, आधुनिक शौचालयों का निर्माण कराने, पुराने शौचालयों की मरम्मत का कार्य होना है। इन कार्यों के लिए अब नगरपालिका को करीब 50 करोड़ रुपये के बजट की आवश्यकता है।
-
वर्जन
नगर पालिका के खाते में जितनी राशि है उससे विभिन्न कार्य निर्धारित किए गए हैं। अब अन्य विकास कार्याें के लिए करीब 50 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। उम्मीद है कि जल्द ही प्रदेश सरकार महेंद्रगढ़ के विकास कार्य के लिए बजट देगी। - रमेश सैनी, प्रधान नगर पालिका
नगरपालिका के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। दो वर्ष शहर में कोई भी विकास कार्य नहीं हो सका था। हालांकि अब शहर में 20 करोड़ रुपये से गलियों एवं सड़कों की दशा सुधार पर काम चल रहा है। अन्य विकास परियोजनाएं धरी रह गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर में 11 हट्टा बाजार सड़क मार्ग का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। 7 करोड़ रुपये से 35 गलियों एवं सड़कों के निर्माण, 25 लाख रुपये सड़कों पर पैचवर्क का काम चल रहा है।
अब बजट के अभाव में नगरपालिका के तीन मंजिला आधुनिक नए भवन, पुराने भवन के स्थान पर मल्टी लेयर पार्किंग, इंडोर खेल स्टेडियम, आडोटोरियम व ई-पुस्तकालय शुरू तक नहीं हो पाए हैं।
देवीलाल पार्क विकसित करना, मोडावाली पार्क, बुचियावाली आश्रम पार्क का निर्माण, हुड्डा पार्क की चहारदीवारी, शहर में नई स्ट्रीट लाइटें लगाना, पुरानी लाइटों की मरम्मत, शहर के एकमात्र हुड्डा पार्क के टूटे झूलों की मरम्मत, शहर के चारों ओर मुख्य सड़क किनारों पर लाइटें लगाना, डिवाइडरों पर लाइट लगाने का कार्य किया जाना है।
शहर में नए मॉडल रोड को विकसित करने, आधुनिक शौचालयों का निर्माण कराने, पुराने शौचालयों की मरम्मत का कार्य होना है। इन कार्यों के लिए अब नगरपालिका को करीब 50 करोड़ रुपये के बजट की आवश्यकता है।
-
वर्जन
नगर पालिका के खाते में जितनी राशि है उससे विभिन्न कार्य निर्धारित किए गए हैं। अब अन्य विकास कार्याें के लिए करीब 50 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। उम्मीद है कि जल्द ही प्रदेश सरकार महेंद्रगढ़ के विकास कार्य के लिए बजट देगी। - रमेश सैनी, प्रधान नगर पालिका