{"_id":"6901b0498d28cde8dc0a5fd0","slug":"video-students-organised-an-awareness-rally-at-dhadhot-school-in-mahendragarh-village-as-part-of-the-drug-free-campaign-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"महेंद्रगढ़ के गांव ढाढ़ोत विद्यालय में नशा मुक्त अभियान के तहत विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महेंद्रगढ़ के गांव ढाढ़ोत विद्यालय में नशा मुक्त अभियान के तहत विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढ़ोत में बुधवार सुबह नशा मुक्त अभियान के तहत विद्यार्थियों ने गांव में जागरूकता रैली निकालकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, कविता पाठ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशे के कुप्रभावों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्ययातिथि माधोगढ़ चौकी प्रभारी तपेंद्र सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अजीत सिंह यादव ने की। विद्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया। यह रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर गांव के मुख्य चौक-चौराहों से होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई।
कार्यक्रम के संयोजक राजेश शर्मा झाड़ली व मुख्यातिथि चौकी प्रभारी तपेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य छात्रों और समुदाय में तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही बच्चों को स्वस्थ समाज के निर्माण में भागीदार बनाना है। प्राचार्य अजीत सिंह यादव ने बताया कि हमें नशे को जड़ से खत्म करना है सरकार के नियमों का पालन करना है।
नशा एक कैंसर है इसे पूरा परिवार खत्म हो जाता है। कार्यक्रम के संयोजक राजेश शर्मा झाड़ली ने विद्यालय की ओर मुख्यातिथि को पगड़ी पहनाकर स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर प्रवक्ता धूप सिंह, विजेंद्र प्रधान, सत्यनारायण शर्मा, देवेंद्र प्रसाद, वीर सिंह यादव, निर्मला,कविता, ज्योति, कैलाश आदि समस्त स्टाफ में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।