{"_id":"69010bbd882e3deb100a8057","slug":"a-broken-electric-wire-fell-during-chhath-puja-leaving-six-people-electrocuted-narnol-news-c-196-1-nnl1004-131568-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: छठ पूजा के दौरान टूट कर गिरा बिजली का तार, छह करंट से झुलसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: छठ पूजा के दौरान टूट कर गिरा बिजली का तार, छह करंट से झुलसे
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 29 Oct 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
फोटो 17नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन महिला।संवाद
विज्ञापन
नारनौल। नसीबपुर स्थित जेठू बाबा मंदिर के परिसर में स्थित तालाब के घाट पर मंगलवार की सुबह छठ पूजा के दौरान आयोजकों की ओर से लगाए गए बिजली का तार टूट कर पानी में गिर गया। इस दौरान करंट लगने से छह महिलाएं झुलस गईं। हादसे के दौरान अफरातफरी मंच गई। किसी तरह तार हटाया गया।
करंट से झुलसी दो महिलाओं को नागरिक अस्पताल और चार को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। शहर के पुरानी सराय में रहने वाले बिहार के समस्तीपुर निवासी रमेश कुमार पासवान ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ छठ पूजा करने के लिए नसीबपुर स्थित जेठू बाबा मंदिर गए थे।
मंदिर परिसर में तालाब के घाट पर महिलाएं पूजन कर रही थीं। इसी बीच जोहड़ के पास से गुजर रहा बिजली का तार टूट कर पानी में गिर गया। इस दौरान पानी में मौजूद छह महिलाएं करंट लगने से झुलस गईं।
इसकी जानकारी होते ही अफरातफरी मच गई। किसी तरह तार को हटाया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल में पहुंचाया गया।
नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी में मेडिकल आफिसर संजीव कुमार ने बताया कि जेठू बाबा मंदिर नसीबपुर के जोहड़ में करंट लगने से झुलसी दो महिलाएं आईं थी। दोनों की हालत सामान्य है।
करंट से झुलसी दो महिलाओं को नागरिक अस्पताल और चार को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। शहर के पुरानी सराय में रहने वाले बिहार के समस्तीपुर निवासी रमेश कुमार पासवान ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ छठ पूजा करने के लिए नसीबपुर स्थित जेठू बाबा मंदिर गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर परिसर में तालाब के घाट पर महिलाएं पूजन कर रही थीं। इसी बीच जोहड़ के पास से गुजर रहा बिजली का तार टूट कर पानी में गिर गया। इस दौरान पानी में मौजूद छह महिलाएं करंट लगने से झुलस गईं।
इसकी जानकारी होते ही अफरातफरी मच गई। किसी तरह तार को हटाया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल में पहुंचाया गया।
नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी में मेडिकल आफिसर संजीव कुमार ने बताया कि जेठू बाबा मंदिर नसीबपुर के जोहड़ में करंट लगने से झुलसी दो महिलाएं आईं थी। दोनों की हालत सामान्य है।