{"_id":"6901e56565fca4ca16026608","slug":"video-new-houses-to-be-built-for-judges-in-narnaul-3-bigha-4-biswa-land-acquired-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल में अब न्यायाधीशों के लिए बनेंगे नए मकान, मिली 3 बीघा 4 बिस्वा जमीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल में अब न्यायाधीशों के लिए बनेंगे नए मकान, मिली 3 बीघा 4 बिस्वा जमीन
न्यायालय की दो बड़ी योजना वकीलों के चेंबर व मल्टी लेयर पार्किंग पर मुहर लग चुकी है। अब न्यायाधीशों के बनने वाले नए मकानों की योजना भी सिरे चढ़ गई है। ऐसे में न्यायालय की तीन बड़ी योजनाओं पर काम शुरू होने वाला है। न्यायाधीशों के मकानों के लिए प्रशासन ने हाल ही में जमीन मुहैया कराई है। साथ ही इसके अप्रूवल के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया गया है। अभी कितने मकान बनाए जाने हैं, ये तो अप्रूवल मिलने के बाद ही पता चल पाएगा।
प्रशासन की ओर से जजों के मकानों के लिए 3 बीघा 4 बिस्वा जमीन उपलब्ध करवा दी है। ये जमीन पूर्व में बने जजों के घरों के साथ लगती हुई है। जहां फिलहाल विलायती कीकर व झाड़ियां खड़ी हुई है। अप्रूवल के मिलते ही इस पूरी जमीन को जेसीबी से साफ व सपाट कराया जाएगा।
बार एसोसिएशन प्रधान संतोख सिंह यादव ने बताया कि न्यायाधीशों के लिए नए मकान बनवाए जाने की काफी पुरानी लंबित मांग को पूरा करते हुए जिला प्रशासन ने जमीन मुहैया करा दी है। अप्रूवल मिलने के बाद कितने मकान बनेंगे इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।