Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Mahendragarh/Narnaul News
›
Kurukshetra-Phulera-Kurukshetra and Phulera-Shakurbasti-Phulera trains for Khatushyam will start from 30th and will have a halt at Narnaul
{"_id":"6901b031614b14b48605ad05","slug":"video-kurukshetra-phulera-kurukshetra-and-phulera-shakurbasti-phulera-trains-for-khatushyam-will-start-from-30th-and-will-have-a-halt-at-narnaul-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"खाटूश्याम के लिए कुरुक्षेत्र-फुलेरा-कुरुक्षेत्र व फुलेरा-शकूरबस्ती-फुलेरा रेलसेवा 30 से शुरू, नारनौल में करेगी ठहराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खाटूश्याम के लिए कुरुक्षेत्र-फुलेरा-कुरुक्षेत्र व फुलेरा-शकूरबस्ती-फुलेरा रेलसेवा 30 से शुरू, नारनौल में करेगी ठहराव
देवउठनी एकादशी पर खाटूश्याम जी के श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त यातायात को देखते हुए कुरुक्षेत्र-फुलेरा-कुरुक्षेत्र एवं फुलेरा -शकूरबस्ती-फुलेरा अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन 30 अक्तूबर से शुरू होगी। यह रेलसेवा चार दिन तक लोगों को मिलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09711 कुरुक्षेत्र-फुलेरा अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक (4 ट्रिप) कुरुक्षेत्र से 23:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 08:30 बजे फुलेरा पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09712 फुलेरा-कुरुक्षेत्र अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 31 अक्तूबर से तीन नवंबर तक (4 ट्रिप) फुलेरा से 09:50 बजे रवाना होकर 20:00 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक, अस्थल बोहर, झज्जर, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीमकाथाना, कावट, श्रीमाधोपुर, रींगस व रेनवाल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में साधारण श्रेणी के कुल 18 डिब्बे होंगे।
वहीं, गाड़ी संख्या 09713 फुलेरा-शकूर बस्ती अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 30 अक्तूबर से दो नंवबर तक (4 ट्रिप) फुलेरा से 10:40 बजे रवाना होकर 16:30 बजे शकूर बस्ती पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09714 शकूरबस्ती-फुलेरा अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 30 अक्तूबर से दो नवंबर तक (4 ट्रिप) शकूर बस्ती से 19:00 बजे रवाना होकर रात्रि 02:30 बजे फुलेरा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, डाबला, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, गुरुग्राम, एवं दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में साधारण श्रेणी के कुल 14 डिब्बे होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।