{"_id":"6948527fa73c40e1fa027bf4","slug":"in-cybercrime-blood-is-visible-not-weapons-only-wounds-are-visible-dr-app-rohtak-news-c-17-roh1020-781317-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"साइबर अपराध में खून दिखता, न हथियार, घाव गहरे होते हैं : डॉ. कपिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साइबर अपराध में खून दिखता, न हथियार, घाव गहरे होते हैं : डॉ. कपिल
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
10.. राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांघी में साइबर अपराध के विषय पर एनएसएस शिव
विज्ञापन
रोहतक। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांघी में साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद् और सामाजिक चिंतक डॉ. कपिल कौशिक ने स्वयंसेवकों को साइबर अपराध की बढ़ती चुनौतियों व उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराध में न खून दिखता है, न हथियार लेकिन इसके घाव बहुत गहरे होते हैं। जो व्यक्ति को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से तोड़ देते हैं। स्वयंसेवकों को ऑनलाइन ठगी, साइबर बुलिंग, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, ओटीपी फ्रॉड, ब्लैकमेलिंग व ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी जैसे प्रमुख साइबर अपराधों के बारे में उदाहरणों सहित जानकारी दी। उन्होंने व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण और ओटीपी को गोपनीय रखने की अपील की। डॉ. नीरजकांत ने मंच संचालन किया और डॉ. रामकली ने आभार व्यक्त किया।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि साइबर अपराध में न खून दिखता है, न हथियार लेकिन इसके घाव बहुत गहरे होते हैं। जो व्यक्ति को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से तोड़ देते हैं। स्वयंसेवकों को ऑनलाइन ठगी, साइबर बुलिंग, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, ओटीपी फ्रॉड, ब्लैकमेलिंग व ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी जैसे प्रमुख साइबर अपराधों के बारे में उदाहरणों सहित जानकारी दी। उन्होंने व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण और ओटीपी को गोपनीय रखने की अपील की। डॉ. नीरजकांत ने मंच संचालन किया और डॉ. रामकली ने आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन