{"_id":"694852b4f39a60b6bf0baf57","slug":"tsct-provides-rs-1051-lakh-assistance-to-the-family-of-the-deceased-teacher-rohtak-news-c-17-roh1020-781339-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: टीएससीटी ने दिवंगत अध्यापक के परिवार को दी 10.51 लाख की सहायता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: टीएससीटी ने दिवंगत अध्यापक के परिवार को दी 10.51 लाख की सहायता
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने टीएससीटी (टीचर सेल्फ केयर टीम) हरियाणा का गठन किया है। टीम ने गठन के पहले ही सहयोग के रूप में सोनीपत के दिवंगत अध्यापक के परिवार को 10 लाख 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
टीएसटीसी हरियाणा के अध्यक्ष अशोक आर्य ने बताया कि जून में टीम के गठन के बाद यह पहला अवसर है जब किसी दिवंगत सदस्य के परिवार को सहयोग प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम की ओर से 1 से 20 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सहयोग का आह्वान किया गया था।
संगठन के संरक्षक डॉ. श्यामदेव आर्य व जिला प्रभारी मोनिका ढुल ने बताया कि टीएसटीसी का गठन उत्तर प्रदेश की टीचर सेल्फ केयर टीम की तर्ज पर किया गया है। इस प्रकार की पहल के माध्यम से दिवंगत शिक्षक परिवारों को 50 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जा रही है।
संगठन की प्रदेश महिला समन्वयक संगीता हुड्डा ने बताया कि हरियाणा में भी भविष्य में इसी प्रकार व्यापक स्तर पर सहयोग राशि बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।
Trending Videos
टीएसटीसी हरियाणा के अध्यक्ष अशोक आर्य ने बताया कि जून में टीम के गठन के बाद यह पहला अवसर है जब किसी दिवंगत सदस्य के परिवार को सहयोग प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम की ओर से 1 से 20 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सहयोग का आह्वान किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
संगठन के संरक्षक डॉ. श्यामदेव आर्य व जिला प्रभारी मोनिका ढुल ने बताया कि टीएसटीसी का गठन उत्तर प्रदेश की टीचर सेल्फ केयर टीम की तर्ज पर किया गया है। इस प्रकार की पहल के माध्यम से दिवंगत शिक्षक परिवारों को 50 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जा रही है।
संगठन की प्रदेश महिला समन्वयक संगीता हुड्डा ने बताया कि हरियाणा में भी भविष्य में इसी प्रकार व्यापक स्तर पर सहयोग राशि बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।