{"_id":"694852f0ed4d011d8f052e5f","slug":"wires-are-spread-on-the-poles-meters-are-damaged-rohtak-news-c-17-roh1020-781315-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: खंभों पर फैला तारों का जाल, क्षतिग्रस्त पड़े हैं मीटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: खंभों पर फैला तारों का जाल, क्षतिग्रस्त पड़े हैं मीटर
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
2.. कन्हेली रोड के नजदीक आंबेडकर कॉलोनी में खंभे पर लगा खुला मीटर व लटकी तार। संवाद
विज्ञापन
रोहतक। आंबेडकर कॉलोनी और कन्हेली रोड पर घरों के बाहर तारों का जाल फैला हुआ है तो खंभों पर मीटर लटक रहे हैं। कोहरे में दिखाई नहीं देने वाला तारों का जाल कभी भी हादसे की वजह बन सकता है। आमजन इसको लेकर बिजली निगम से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं मगर अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
कोहरा लगातार बढ़ रहा है। खंभों पर लगे मीटर बॉक्स खुले पड़े हैं। आंबेडकर कॉलोनी और कन्हेली रोड पर फैले तारों के जाल से यहां पर रहने वाले लोगों को पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे गलियों में घूमते रहते हैं। कभी भी वह तारों की चपेट में आ सकते हैं। स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलने से रात में अंधेरा पसरा रहता है।
जिन कॉलोनियों में ऐसी समस्या है वहां पर कर्मचारी भेजे जाएंगे। जांच की जाएगी कि तार बिजली निगम का है या नहीं। कई इलाकों में इंटरनेट की केबल लटकी हुई है। -बिजेंद्र नरवाल, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम।
कुछ तार घरों के आगे से गए हुए हैं। इनसे हमेशा खतरा बना रहता है। इनको हटाने के लिए कई महीने पहले बिजली बोर्ड को शिकायत दी है। अभी तक लिखित शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई। -जसबीर कुमार, पुराना हाउसिंग बोर्ड।
कॉलोनियों में लगे मीटर क्षतिग्रस्त हैं। उनके तार लटके हुए हैं। अधिकारियों को फील्ड में आकर जांच करनी चाहिए। शिकायत का समाधान तो दूर फोन तक नहीं उठाते। -सतबीर, आंबेडकर कॉलोनी।
तार काफी नीचे लटके हुए हैं। गली में लाइट वाले ठीक करने नहीं आते हैं। कर्मचारियों और अधिकारियों को फोन करते हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिलता है। -रवि, आंबेडकर कॉलोनी।
आंबेडकर कॉलोनी गली नंबर एक कन्हेली रोड पर तार व्यवस्थित नहीं हैं। बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिजली निगम इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। -अशोक जांगड़ा, कन्हेली रोड।
Trending Videos
कोहरा लगातार बढ़ रहा है। खंभों पर लगे मीटर बॉक्स खुले पड़े हैं। आंबेडकर कॉलोनी और कन्हेली रोड पर फैले तारों के जाल से यहां पर रहने वाले लोगों को पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे गलियों में घूमते रहते हैं। कभी भी वह तारों की चपेट में आ सकते हैं। स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलने से रात में अंधेरा पसरा रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिन कॉलोनियों में ऐसी समस्या है वहां पर कर्मचारी भेजे जाएंगे। जांच की जाएगी कि तार बिजली निगम का है या नहीं। कई इलाकों में इंटरनेट की केबल लटकी हुई है। -बिजेंद्र नरवाल, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम।
कुछ तार घरों के आगे से गए हुए हैं। इनसे हमेशा खतरा बना रहता है। इनको हटाने के लिए कई महीने पहले बिजली बोर्ड को शिकायत दी है। अभी तक लिखित शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई। -जसबीर कुमार, पुराना हाउसिंग बोर्ड।
कॉलोनियों में लगे मीटर क्षतिग्रस्त हैं। उनके तार लटके हुए हैं। अधिकारियों को फील्ड में आकर जांच करनी चाहिए। शिकायत का समाधान तो दूर फोन तक नहीं उठाते। -सतबीर, आंबेडकर कॉलोनी।
तार काफी नीचे लटके हुए हैं। गली में लाइट वाले ठीक करने नहीं आते हैं। कर्मचारियों और अधिकारियों को फोन करते हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिलता है। -रवि, आंबेडकर कॉलोनी।
आंबेडकर कॉलोनी गली नंबर एक कन्हेली रोड पर तार व्यवस्थित नहीं हैं। बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिजली निगम इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। -अशोक जांगड़ा, कन्हेली रोड।

2.. कन्हेली रोड के नजदीक आंबेडकर कॉलोनी में खंभे पर लगा खुला मीटर व लटकी तार। संवाद

2.. कन्हेली रोड के नजदीक आंबेडकर कॉलोनी में खंभे पर लगा खुला मीटर व लटकी तार। संवाद

2.. कन्हेली रोड के नजदीक आंबेडकर कॉलोनी में खंभे पर लगा खुला मीटर व लटकी तार। संवाद

2.. कन्हेली रोड के नजदीक आंबेडकर कॉलोनी में खंभे पर लगा खुला मीटर व लटकी तार। संवाद

2.. कन्हेली रोड के नजदीक आंबेडकर कॉलोनी में खंभे पर लगा खुला मीटर व लटकी तार। संवाद