सब्सक्राइब करें

शारीरिक संबंध बनाते हुए भी फैल सकता है डेंगू, सामने आया पहला मामला

लाइफस्टाइल डेस्क Published by: पंखुड़ी सिंह Updated Tue, 12 Nov 2019 09:56 AM IST
विज्ञापन
can dengue fever be sexually transmitted first case found in Spain
- फोटो : Social Media
loader
डेंगू बुखार एक संक्रमण है जो डेंगू वायरस के कारण होता है। मच्छर डेंगू वायरस को संचरित करते हैं। इस वर्ष सितंबर में स्पेन के एक व्यक्ति को डेंगू से ग्रसित पाया गया। हालांकि शुरुआत में ये पता नहीं लगाया जा सका कि व्यक्ति में डेंगू वायरस कैसे आया। स्पेन में डॉक्टरों ने यौन संपर्क के माध्यम से डेंगू वायरस के संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक व्यक्ति द्वारा सेक्स के माध्यम से डेंगू फैलाने के एक मामले की पुष्टि की है, जो विश्व का पहला ऐसा वायरस है क्योंकि अब तक केवल मच्छरों द्वारा ही डेंगू का वायरस फैलने की जानकारी थी।

यह मामला मैड्रिड के एक 41 वर्षीय व्यक्ति का है, जिसे अपने पुरुष साथी के साथ यौन संबंध बनाने के बाद डेंगू हुआ। व्यक्ति का पुरुष साथी क्यूबा की यात्रा के दौरान मच्छर के काटने से डेंगू वायरस की चपेट में आया था।
Trending Videos
can dengue fever be sexually transmitted first case found in Spain
- फोटो : pixabay
मेड्रिड के राजकीय स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, सितंबर में व्यक्ति के डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस केस ने डॉक्टरों को हैरान कर दिया था क्योंकि व्यक्ति ने उस देश की यात्रा नहीं की थी, जहां बीमारी फैली हो। व्यक्ति के साथी में डेंगू के लक्षण पहले से मौजूद थे और वो क्यूबा और डोमिनिकन गणराज्य का दौरा भी कर चुका था।

दोनों के उनके शुक्राणु का विश्लेषण किया गया और यह पता चला कि उन्हें न केवल डेंगू है, बल्कि यह बिल्कुल वैसा ही वायरस था जो क्यूबा में फैला है। हाल ही में, यौन संबंध के जरिए एक पुरुष और एक महिला में डेंगू का मामला दक्षिण कोरिया में भी सामने आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
can dengue fever be sexually transmitted first case found in Spain
- फोटो : pixabay
स्टॉकहोम स्थित यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ECDC) जो यूरोप में स्वास्थ्य और बीमारी पर नजर रखता है, के अनुसार उनकी जानकारी में पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में डेंगू वायरस का ये पहला यौन संचरण मामला है।

डेंगू मुख्य रूप से एडीज एजिप्टी मच्छर द्वारा फैलता है, जो घनी आबादी वाले उष्णकटिबंधीय जलवायु में पनपता है और पानी में प्रजनन करता है। इससे एक वर्ष में 10,000 लोगों की मौत होती है और करीब 10 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित होते हैं।

इस बीमारी के लक्षण काफी खतरनाक हैं, जिसमें तेज बुखार, गंभीर सिरदर्द और उल्टी शामिल है। यह कई देशों पर भारी आर्थिक बोझ भी डालता है क्योंकि पीड़ित काम करने में असमर्थ होते हैं, साथ ही गंभीर प्रकोप होने पर स्वास्थ्य सेवाओं को भी प्रभावित करते हैं।
can dengue fever be sexually transmitted first case found in Spain
यह बच्चों में काफी गंभीर और घातक है, विशेष रूप से युवा लड़कियों में और वैज्ञानिकों इस कारण का पता नहीं लगा पाए हैं। डेंगू सबसे अधिक दक्षिण पूर्वी एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, कैरिबियन और दक्षिण और मध्य अमेरिका जैसे गर्म जलवायु में जाने वाले लोगों को होता है।
विज्ञापन
can dengue fever be sexually transmitted first case found in Spain
वर्तमान में विकसित डेंगू और डेंगवाक्सिया को ठीक करने के लिए कोई विशेष दवा या वैक्सीन नहीं है, यह केवल उन लोगों में प्रभावी है, जिन्हें पहले से ही बीमारी है। शोधकर्ताओं ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि उन्हें उम्मीद है कि यह बीमारी अगले 60 वर्षों के अंदर दुनिया भर में फैल जाएगी। वे कहते हैं कि डेंगू, जिसे "ब्रेक-बोन बुखार" के रूप में भी जाना जाता है, जिससे दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी या छह अरब लोगों को 2080 तक खतरा होगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed