डेंगू मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है। डेंगू बुखार को ब्रेकबोन बुखार भी कहा जाता है। डेंगू की बीमारी किसी को भी हो सकती है। आमतौर पर डेंगू की बीमारी का खतरा मानसून के महीने में अधिक रहता है। देश-दुनिया में हर साल हजारों लोग इस बीमारी से प्रभावित होते हैं। डेंगू के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अमर उजाला ने डॉ रमानी रंजन, नॉनटोलॉजिस्ट एंड पेडिएट्रिसियन कंसल्टेंट से बातचीत की। आइए जानते हैं डॅाक्टर रमानी क्या कहते हैं डेंगू के बारे में...
{"_id":"5f59f9068ebc3e60db143e08","slug":"dengue-fever-symptoms-causes-signs-treatment-and-prevention-in-hindi-doctors-advice-in-dengue-disease","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मच्छर के काटने से हो सकते हैं डेंगू के शिकार, विशेषज्ञ से जानें इसके लक्षण, कारण और उपचार","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
मच्छर के काटने से हो सकते हैं डेंगू के शिकार, विशेषज्ञ से जानें इसके लक्षण, कारण और उपचार
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: योगेश जोशी
Updated Thu, 10 Sep 2020 05:17 PM IST
विज्ञापन

डेंगू मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है- सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : रोहित झा, अमर उजाला

Trending Videos

डेंगू बुखार में हाई फीवर हो सकता- सांकेतिक तस्वीर
डेंगू बुखार
- डेंगू बुखार को ब्रेकबोन बुखार भी कहा जाता है। यह एक गंभीर फ्लू जैसी बीमारी होती है। इस बीमारी से सभी उम्र के लोग प्रभावित होते हैं। डेंगू बुखार में हाई फीवर हो सकता है और नाक और मसूड़ों से खून निकलना, लीवर वृद्धि और सर्कुलेटरी सिस्टम (संचार प्रणाली) भी फेल हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस बीमारी के दौरान मेडिकल सुपरविजन में रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है- सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : social media
मेडिकल सुपरविजन
- डॅाक्टर रमानी कहते हैं कि इस बीमारी के दौरान मेडिकल सुपरविजन (चिकित्सकीय देखरेख) में रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर प्लेटलेट काउंट बहुत कम हो जाता है, तो इससे इंटरनल ब्लीडिंग (आंतरिक रक्तस्राव) की संभावना भी बढ़ सकती है, और इसलिए प्लेटलेट ट्रांसमिशन महत्वपूर्ण हो जाता है।

डेंगू बुखार- सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : social media
हाई फीवर, सर्दी और खांसी के अलावा, इस वायरल इन्फेक्शन के और भी लक्षण होते हैं:
• मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
• शरीर में चकत्ते
• बहुत ज्यादा सिरदर्द
• आंखों के पीछे बेचैनी
• उल्टी और मिचली महसूस होना
• मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
• शरीर में चकत्ते
• बहुत ज्यादा सिरदर्द
• आंखों के पीछे बेचैनी
• उल्टी और मिचली महसूस होना
विज्ञापन

हमारे पास डेंगू का कोई विशेष इलाज नहीं है- सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : social media
ज्यादातर वायरल इन्फेक्शन की तरह हमारे पास डेंगू का कोई विशेष इलाज नहीं है। यह खुद से रोकने वाली बीमारी है क्योंकि ज्यादातर डेंगू के मामलों में साधारण डेंगू बुखार होता हैं। हालांकि समय पर मेडिकल अटेंशन (देखरेख) और सुपरविजन बनाए रखने से पेट में दर्द, पेशाब कम होने, ब्लीडिंग और बीमारी की वजह से पैदा हुई मेंटल कंफ्यूजन जैसी कॉम्प्लीकेशन्स के खतरे को रोका जा सकता है।