Live
Prayagraj Magh Mela 2026 Live: त्रिवेणी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 54 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
{"_id":"6968795a343b4555e809f6c1","slug":"prayagraj-magh-mela-2026-live-massive-crowd-of-devotees-at-sangam-today-for-makar-sankranti-2026-01-15","type":"live","status":"publish","title_hn":"Prayagraj Magh Mela 2026 Live: त्रिवेणी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 54 लाख लोगों ने लगाई डुबकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:17 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Prayagraj Magh Mela Snan Sangam Live Updates : माघ मेला 2026 के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति पर आज संगम तट पर श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। यह आस्था का विराट समागम है, जहां साधु-संत, कल्पवासी और आम श्रद्धालु एक साथ संगम की पवित्र धारा में डुबकी लगा रहे हैं।
संगम पर स्नान करते साधु-संत
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
02:16 PM, 15-Jan-2026
'सूर्योदय से सूर्यास्त तक का समय बहुत शुभ'
स्थानीय पुजारी रविशंकर मिश्रा ने कहा कि मकर संक्रांति सूर्य की उत्तर दिशा की यात्रा (उत्तरायण) की शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक का समय बहुत शुभ माना जाता है, और इस दिन सूर्य देव की पूजा और गायत्री मंत्र का जाप विशेष रूप से फलदायी माना जाता है।02:15 PM, 15-Jan-2026
संगम में स्नान करने का अनुभव 'असाधारण': प्रीति
एक और स्थानीय निवासी प्रीति ने कहा कि मकर संक्रांति पर संगम में स्नान करने का अनुभव "असाधारण" था और उन्होंने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की तारीफ की। हैदराबाद से अपने परिवार के साथ आए एक वकील ने माघ मेले में साफ-सफाई, सुविधाओं और पुलिस व्यवस्था की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम किसी खास मांग या प्रार्थना के साथ नहीं आए हैं। भगवान ने मुझे और मेरे परिवार को काफी कुछ दिया है। हम सिर्फ आभार व्यक्त करने आए हैं।02:13 PM, 15-Jan-2026
मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं: स्थानीय निवासी
स्थानीय निवासी गौरी ओझा ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं क्योंकि उन्हें हर साल संगम में डुबकी लगाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की निवासी होने के नाते, मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं कि मैं माघ मेले के दौरान संगम में स्नान कर सकती हूं। आज के स्नान का महत्व सूर्य के उत्तरायण में प्रवेश करने से और बढ़ जाता है।" ओझा ने आगे बताया कि वह वाराणसी से पानी का एक खास बर्तन लाई थीं और उन्होंने संगम का पानी भी इकट्ठा किया था, जिसे वह बाद में भगवान शिव को चढ़ाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए सुविधाएं काफी बेहतर हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि घाटों पर अब चेंजिंग रूम उपलब्ध हैं, जो कुछ साल पहले नहीं थे। पहले महिलाओं और लड़कियों को दिक्कतें होती थीं, लेकिन अब व्यवस्थाएं बहुत बेहतर हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों को घाटों पर इस्तेमाल किए गए कपड़ों और दूसरी चीजों का सही तरीके से निपटान भी सुनिश्चित करना चाहिए।01:05 PM, 15-Jan-2026
दोपहर 12 बजे तक 54 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज दोपहर 12 बजे तक संगम तट पर 54 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यह अनुमान है कि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त दिन भर चलने के कारण शाम तक यह संख्या दो करोड़ को पार कर सकती है।12:50 PM, 15-Jan-2026
प्रयागराज में जाम के लिए आठ स्थान चिह्नित
संवदेनशील चौराहों के बीच जाम लगने वाले आठ स्थान चिह्नित किए गए हैं। उन्हें क्लियर रखने के लिए क्यूआरटी बनाई गई है जो टीसीआर की सूचना पर तत्काल जाम स्थल पर पहुंच सकते हैं। हर क्यूआरटी में छह-छह सिपाही और एक क्यूआरटी व्हीकल है। सीओ स्तर के अधिकारी द्वारा टीसीआर का पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेले में जाम लगने पर एसीपी, एसएचओ और एसआई जवाबदेह होंगे।12:11 PM, 15-Jan-2026
वायरल होने की चाह वाले आस्था के मेले में गुम
चाय वाली दीदी, दातून वाले भैया और गोल्डन ब्वाय वायरल होने के तमाम ऐसे नुस्खे लेकर आस्था के मेले में पहुंचे तमाम यूट्यूबर श्रद्धा के मेले में कहीं खो जा रहे हैं। लोगों की जुबान और सोशल मीडिया पर किन्नर अखाड़े के सुधारक काम, आस्था की एक टांग के भरोसे खड़े संत और पांच दिन का राशन जुटाकर संगम नोज तक पहुंचने का यज्ञ कर रहे श्रद्धालु छाए हैं। संतों के शिविर में वीआईपी का आना इस बार खबर नहीं बन पा रहा है। चर्चा में आ रहा है दस साल के बच्चे का कल्पवास। इसी तरह की तपस्या की चर्चा की जरूरत है। क्योंकि इसी से युवा अपनी जड़ों की ओर लौट रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
11:44 AM, 15-Jan-2026
सुबह 10 बजे तक 36 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज सुबह 10 बजे तक संगम तट पर 36 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यह अनुमान है कि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त दिन भर चलने के कारण शाम तक यह संख्या एक करोड़ पार कर सकती है। मेला प्रशासन ने इस बार दो से ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान जताया है, जिसके लिए 24 स्नान घाटों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए एक हाईटेक रिस्पांस प्लान लागू किया गया है, जिसमें आधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल रूम की स्थापना भी शामिल है। नदी की धारा में आए बदलावों को देखते हुए घाटों में आंशिक संशोधन भी किए गए हैं।11:06 AM, 15-Jan-2026
सुबह आठ बजे तक 21 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
मकर संक्रांति के मौके पर संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। विभिन्न स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं और कल्पवासियों ने गंगा और संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। मेला प्रशासन के अनुसार, सुबह आठ बजे तक करीब 21 लाख लोगों ने स्नान किया है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त दिन भर चलने के कारण शाम तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ के पार जा सकती है।10:58 AM, 15-Jan-2026
प्रयागराज में घना कोहरा छाया
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में घना कोहरा छाया दिखा। इस दौरान चल रहे माघ मेले के दौरान और मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालु संगम घाट पर स्नान करने पहुंच रहे हैं।10:58 AM, 15-Jan-2026
संगम घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
#WATCH प्रयागराज (यूपी): मकर संक्रांति 2026 के मौके पर संगम घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और सुरक्षा कड़ी कर दी गई। pic.twitter.com/bh46R56YEH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2026