{"_id":"6968b35db6cb3ba793085839","slug":"bulldozers-run-on-encroachment-on-aligarh-road-in-hathras-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: चेतावनी के बाद भी नहीं हटाए अतिक्रमण, चला बुलडोजर, मची खलबली, छह अतिक्रमणकारियों के किए चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: चेतावनी के बाद भी नहीं हटाए अतिक्रमण, चला बुलडोजर, मची खलबली, छह अतिक्रमणकारियों के किए चालान
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 15 Jan 2026 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार
हाथरस के अलीगढ़ रोड पर चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण न हटाने वालों के निर्माण ध्वस्त कराए गए। जिन रेस्टोरेंट संचालकों ने खंभे व तिरपाल लगा रहे थे, उन्हें उखाड़कर कब्जे में ले लिया। कार्रवाई से खलबली मच गई। बुलडोजर देखकर दुकानदारों ने झटपट सामान अंदर किया।
अलीगढ़ रोड पर पीली रेखा खींची, वहां से अतिक्रमण हटाती जेसीबी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चेतावनी के बावजूद फुटपाथ से अतिक्रमण न हटाने पर एसडीएम सदर राजबहादुर के नेतृत्व में हाथरस की अलीगढ़ रोड पर 14 जनवरी की शाम को बुलडोजर चलाया गया। कई अस्थायी व स्थायी निर्माण हटाए गए। कुछ लोगों ने हाथ जोड़कर प्रशासनिक अधिकारियों से समय मांगा। इस दौरान अलीगढ़ रोड पर खलबली मची रही।
Trending Videos
अमर उजाला के कब्जे में फुटपाथ अभियान का असर दूसरे दिन से ही देखने को मिल गया था। लेबर कॉलोनी पर फुटपाथ तक बिछे फूड कोर्ट सिमटने शुरू हो गए थे। मंगलवार को नगर पालिका ने मुनादी कराकर चेतावनी देना भी शुरू कर दिया था। 14 जनवरी को फुटपाथ पर पीली रेखा खींची गई। साथ ही फूड कोर्ट व रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस थमाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह अतिक्रमणकारियों का 25-25 सौ रुपये का चालान भी किया गया। 14 जनवरी को भी कुछ रेस्टोरेंट संचालक टिनशेड हटाते नजर आए। इनकी रसोई से लेकर ग्राहकों के बैठने की जगह फुटपाथ पर ही थी। शाम पांच बजे एसडीएम सदर व ईओ रोहित सिंह ने अलीगढ़ रोड पर बुलडोजर लेकर अभियान चलाया।
चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण न हटाने वालों के निर्माण ध्वस्त कराए गए। जिन रेस्टोरेंट संचालकों ने खंभे व तिरपाल लगा रहे थे, उन्हें उखाड़कर कब्जे में ले लिया। कार्रवाई से खलबली मच गई। बुलडोजर देखकर दुकानदारों ने झटपट सामान अंदर किया। अस्पताल संचालकों को भी चेतावनी देकर जनरेटर व अन्य अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने आगरा रोड पर भी अभियान चलाया।
