{"_id":"6283c172f5c74559454f791a","slug":"akhilesh-yadav-says-bjp-is-not-focusing-on-public-s-issue","type":"story","status":"publish","title_hn":"Power crisis in UP:अखिलेश बोले- यूपी में बिजली व्यवस्था चौपट, उद्योग-धंधे हुए बंद, भाजपा ने जनसमस्याओं की अनदेखी की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Power crisis in UP:अखिलेश बोले- यूपी में बिजली व्यवस्था चौपट, उद्योग-धंधे हुए बंद, भाजपा ने जनसमस्याओं की अनदेखी की
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 18 May 2022 12:14 AM IST
विज्ञापन
सार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जनता के मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह पहले से ही पता था कि इस बार गर्मी अधिक पड़ेगी पर फिर भी बिजली का प्रबंध नहीं किया गया।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जनहित की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की अकर्मण्यता व मनमानी की वजह से बिजली व्यवस्था चौपट है। गांव, शहर व कस्बे में जनजीवन प्रभावित है। उद्योग-धंधे ठप हो गए हैं। कई इलाकों में जल संकट से हालात ज्यादा बिगड़ गए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने कहा कि मौसम विज्ञानियों ने पहले ही यह चेतावनी दे दी थी कि इस वर्ष गर्मी बहुत बढ़ेगी लेकिन भाजपा सरकार ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया। भाजपा सरकार व ऊर्जामंत्री बयानों के बल पर ही गवर्नेंस का नाटक करते रहे। बिजली-पानी संकट के समाधान पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश में बिजली की मांग 6 करोड़ 60 लाख केवी है, लेकिन 132 केवी विद्युत सब स्टेशनों की क्षमता मात्र 5 करोड़ 21 लाख केवी की है। सरकार मांग और आपूर्ति के बढ़ते अंतर के बावजूद लापरवाह बनी हुई है। इस तरह भाजपा सरकार ने जनता को जानबूझकर गर्मी की आग में तपने के लिए छोड़ दिया है।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार की पर्याप्त व निर्बाध बिजली देने की घोषणाओं की पोल खुल चुकी है। लखनऊ में बिना सूचना बत्ती गुल होने से हाहाकार मचा हुआ है। कुछ इलाकों में तो कई-कई दिन तक बिजली नहीं आती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया है। जनता की सुख सुविधा और मनोरंजन के लिए सपा ने गोमती रिवर फ्रंट बनाया था, उसे भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया है। करोड़ों का म्यूजिकल फाउंटेन कंटेनरों से बंद पड़ा हैं।