{"_id":"6145cc9b624ba90f18210dda","slug":"applicants-will-have-to-book-new-slot-for-dl-in-lucknow","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ: डीएल आवेदकों को दोबारा लेनी होगी तारीख, बारिश के कारण आरटीओ कार्यालय का कामकाज हुआ ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ: डीएल आवेदकों को दोबारा लेनी होगी तारीख, बारिश के कारण आरटीओ कार्यालय का कामकाज हुआ ठप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 18 Sep 2021 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार
शुक्रवार को बारिश के कारण आवेदन करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सका अब इसके लिए आवेदकों को फिर से स्लॉट बुक करना होगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : social media
विस्तार
राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को जिन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, वह बारिश के कारण आरटीओ कार्यालय नहीं पहुंच सके। ऐसे में इनके आवेदन रद्द कर दिए गए। अब आवेदकों को अगली तारीख लेनी होगा।
विज्ञापन

Trending Videos
यही नहीं, आरटीओ कार्यालय में पानी भर जाने से दूसरे दिन शुक्रवार को भी कामकाज ठप रहा। ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय के आरआई प्रशांत कुमार ने बताया कि रोज 700 के आसपास डीएल संबंधित आवेदन आ रहे हैं। लेकिन बारिश के कारण 150-200 आवेदक ही पहुंच सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाकियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए। बाकी आवेदकों को दोबारा तारीख लेनी होगी। इसके लिए पूर्व में किए गए आवेदन के अप्लीकेशन नंबर पर ही नया टाइम स्लॉट मिल जाएगा। कोई फीस नहीं जमा करनी होगी।