{"_id":"68c8fa8b1beeb285b502daa1","slug":"power-of-ai-model-in-business-will-be-seen-in-international-trade-show-departments-made-special-preparations-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेगी 'कारोबार में एआई मॉडल' की ताकत, आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने की खास तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेगी 'कारोबार में एआई मॉडल' की ताकत, आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने की खास तैयारी
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार
UP International Trade Show 2025: ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो में 'कारोबार में एआई मॉडल' की ताकत दिखेगी। इसके लिए आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने खास तैयारियां की हैं।

एआई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो में कारोबारी एआई मॉडल की ताकत देखेंगे। आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग एआई मॉडल का लाइव प्रस्तुतीकरण करेगा। इसके लिए विभाग ने आयोजन स्थल के हॉल नंबर 5 के 200 वर्ग मीटर क्षेत्र में भव्य पवेलियन का संचालन करेगा।

Trending Videos
यूपीएलसी की देखरेख में आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का थीम आधारित पवेलियन बनाया जाएगा। इसमें स्टार्टअप के लिए विशेष क्षेत्र भी होगा। विभाग के पंडाल में स्मार्ट एलईडी वीडियो वॉल लगाई जाएगी। इससे योगी सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और तकनीकी प्रगति की गाथाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआई मॉडल लाइव सेटअप पर आधारित होगा
पंडाल में मुख्य मंच के साथ ही बैठकों के लिए वीआईपी लाउंज, कैफेटेरिया और कॉमन विजिटिंग एरिया जैसी सुविधाएं भी वैश्विक मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराई जाएंगी। आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के पवेलियन में प्रस्तुत किया जाने वाला एआई मॉडल लाइव सेटअप पर आधारित होगा।