UP: पिता ने खेत बेचकर घर बनवाने को रखे थे 14 लाख, 13 साल का बेटा ऑनलाइन गेमिंग एप में हार गया; लगा लिया फंदा
पिता ने खेत बेचकर घर बनवाने के लिए 14 लाख रुपये बैंक में रखे थे। 13 साल का बेटा ऑनलाइन गेमिंग एप में पूरा पैसा हार गया। पिता को पता चल गया तो उसने डर के मारे फंदा लगाकर जान दे दी।

विस्तार
ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जाल में फंसकर राजधानी लखनऊ में 13 साल के यश ने जान दे दी। मकान बनवाने के लिए खेत बेचकर बैंक में जमा पिता के 14 लाख रुपये वह गेम में हार गया था। इससे वह घबरा गया था। घरवालों के भय से उसने यह भयावह कदम उठा लिया।

मामला मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव का है। गांव निवासी सुरेश कुमार यादव का बेटा यश कुमार कक्षा छह में पढ़ता था। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के मुताबिक, सोमवार को सुरेश बैंक में रकम निकालने गए थे। वहां पता चला कि खाते में पैसे ही नहीं हैं। वह बैंक मैनेजर को खाते से पैसे गायब होने की शिकायत करके लौट आए।
डर के मारे फंदा लगा लिया
सुरेश ने घर आकर परिजनों को पूरी बात बताई। तब यश घर पर ही था। उसे जैसे ही पता चला कि खाते से रकम गायब होने की जानकारी पिता को हो गई है, वह पढ़ाई के बहाने बैग लेकर छत पर बने कमरे में चला गया। कमरे में डर के मारे फंदा लगा लिया।
रात को यश की बहन गुनगुन ऊपर कमरे में गई तो यश को फंदे पर लटका देखा। गुनगुन चीख पड़ी तो आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे और यश को फंदे से नीचे उतारकर सीएचसी लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बैटल रॉयल शैली का गेम है फ्री फायर
फ्री फायर गेम बैटल रॉयल शैली पर आधारित है। इसमें गेम खेलने वाला दूसरों से लड़ता है। खेलने वाले को हथियार ढूंढने होते हैं और दुश्मनों को खत्म करना होता है। बच्चे गेम में पसंद की चीजें खरीदने के लिए पैसे खर्च करते हैं और लाखों गंवा देते हैं। वर्ष 2022 में सरकार ने डाटा प्राइवेसी और सुरक्षा के चलते इस गेम को बैन कर दिया था, लेकिन अभी भी यह पहुंच में है।