सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   teenager committed suicide by hanging himself after losing 14 lakhs in online gaming app In Lucknow

UP: पिता ने खेत बेचकर घर बनवाने को रखे थे 14 लाख, 13 साल का बेटा ऑनलाइन गेमिंग एप में हार गया; लगा लिया फंदा

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 16 Sep 2025 07:29 AM IST
विज्ञापन
सार

पिता ने खेत बेचकर घर बनवाने के लिए 14 लाख रुपये बैंक में रखे थे। 13 साल का बेटा ऑनलाइन गेमिंग एप में पूरा पैसा हार गया। पिता को पता चल गया तो उसने डर के मारे फंदा लगाकर जान दे दी। 

teenager committed suicide by hanging himself after losing 14 lakhs in online gaming app In Lucknow
यश की फाइल फोटो, परेशान पिता-माता - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जाल में फंसकर राजधानी लखनऊ में 13 साल के यश ने जान दे दी। मकान बनवाने के लिए खेत बेचकर बैंक में जमा पिता के 14 लाख रुपये वह गेम में हार गया था। इससे वह घबरा गया था। घरवालों के भय से उसने यह भयावह कदम उठा लिया।

loader
Trending Videos


मामला मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव का है। गांव निवासी सुरेश कुमार यादव का बेटा यश कुमार कक्षा छह में पढ़ता था। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के मुताबिक, सोमवार को सुरेश बैंक में रकम निकालने गए थे। वहां पता चला कि खाते में पैसे ही नहीं हैं। वह बैंक मैनेजर को खाते से पैसे गायब होने की शिकायत करके लौट आए।

विज्ञापन
विज्ञापन

डर के मारे फंदा लगा लिया

सुरेश ने घर आकर परिजनों को पूरी बात बताई। तब यश घर पर ही था। उसे जैसे ही पता चला कि खाते से रकम गायब होने की जानकारी पिता को हो गई है, वह पढ़ाई के बहाने बैग लेकर छत पर बने कमरे में चला गया। कमरे में डर के मारे फंदा लगा लिया।


रात को यश की बहन गुनगुन ऊपर कमरे में गई तो यश को फंदे पर लटका देखा। गुनगुन चीख पड़ी तो आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे और यश को फंदे से नीचे उतारकर सीएचसी लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बैटल रॉयल शैली का गेम है फ्री फायर

फ्री फायर गेम बैटल रॉयल शैली पर आधारित है। इसमें गेम खेलने वाला दूसरों से लड़ता है। खेलने वाले को हथियार ढूंढने होते हैं और दुश्मनों को खत्म करना होता है। बच्चे गेम में पसंद की चीजें खरीदने के लिए पैसे खर्च करते हैं और लाखों गंवा देते हैं। वर्ष 2022 में सरकार ने डाटा प्राइवेसी और सुरक्षा के चलते इस गेम को बैन कर दिया था, लेकिन अभी भी यह पहुंच में है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed