{"_id":"68c8e1343a9255fd41000dfd","slug":"supply-of-raisins-and-coconut-shells-got-affected-due-to-rain-in-nashik-and-kashmir-hence-price-have-increased-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेवा बाजार: GST 12 से घटकर हुई 5%, फिर भी आसमान पर किशमिश और नारियल गोले के दाम; नवरात्र तक राहत के आसार नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेवा बाजार: GST 12 से घटकर हुई 5%, फिर भी आसमान पर किशमिश और नारियल गोले के दाम; नवरात्र तक राहत के आसार नहीं
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 16 Sep 2025 10:13 AM IST
विज्ञापन
सार
नासिक और कश्मीर में बारिश से किशमिश और नारियल गोले की सप्लाई प्रभावित हुई है। फुटकर में थोक से 100 रुपये ज्यादा दाम पर मेवा बिक रहा है। हालांकि जीएसटी घटने से अंजीर के दाम 100 रुपये किलो तक कम हुए हैं।

किशमिश
- फोटो : Freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
नवरात्र की तैयारियों के बीच मेवा बाजार में इस बार कीमतों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम की मार से किशमिश और नारियल गोले के दाम दोगुने हो गए हैं, जबकि अंजीर के दामों में गिरावट आई है।

Trending Videos
भूतनाथ बाजार के कारोबारी कमल अग्रवाल के अनुसार, नासिक और कश्मीर में भारी बारिश से किशमिश की आपूर्ति प्रभावित हुई है। यही वजह है कि 220–230 रुपये किलो मिलने वाली किशमिश अब थोक बाजार में 300–400 रुपये किलो तक बिक रही है। इसी तरह, 150 रुपये किलो वाला नारियल गोला 350 रुपये किलो तक पहुंच गया है। फुटकर बाजार में थोक रेट से 100 रुपये किलो तक महंगा माल बिक रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंजीर के बाजार पर दिखा असर
यहियागंज के कारोबारी प्रशांत गर्ग ने बताया कि सूखे मेवों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इस बदलाव का असर अंजीर के बाजार पर दिखा है। इसके दामों में करीब 100 रुपये किलो तक की कमी दर्ज की गई है। नवरात्र से पहले खरीदारी में तेजी के बावजूद महंगाई और राहत दोनों का असर ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है।