{"_id":"64770c4890f9ac16b50e5715","slug":"bjp-mp-brij-bhushan-sharan-singh-speaks-on-warning-of-wrestlers-throwing-their-medals-in-river-ganga-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki: सांसद बृजभूषण का पहलवानों पर पलटवार, कहा- अगर एक भी आरोप साबित हुआ तो खुद फांसी लगा लूंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki: सांसद बृजभूषण का पहलवानों पर पलटवार, कहा- अगर एक भी आरोप साबित हुआ तो खुद फांसी लगा लूंगा
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 31 May 2023 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने पहलवानों के गंगा में मेडल विसर्जित करने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आज भी इसी बात पर कायम हूं कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा।

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह।
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों के द्वारा मेडल गंगा में बहा देने की चेतावनी पर पलटवार किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
भाजपा सांसद ने बाराबंकी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - आईपीएस विजय कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, मुख्यमंत्री योगी ने दिया आदेश
ये भी पढ़ें - मोदी सरकार के नौ साल: एक जून से महाजनसंपर्क अभियान शुरू करेगी भाजपा, सभी 80 लोस क्षेत्रों में होंगे कार्यक्रम
भाजपा सांसद ने कहा कि चार महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है।
#WATCH मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने… pic.twitter.com/6m7dlAJ136
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023
पहलवानों ने सरकार को पांच दिन की मोहलत दी है। इसके बाद वह गंगा में मेडल विसर्जित कर सकते हैं। मेडल विसर्जित करने जा रहे पहलवानों को किसान नेता नरेश टिकैत ने मनाया था।