{"_id":"647714fce70d66eb18035ae6","slug":"cabinet-minister-smriti-irani-listens-the-problem-of-people-of-raebareli-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli: 'ये राजीव गांधी की नहीं मोदी की सरकार है', लोगों की समस्याएं सुनकर बोलीं कैबिनेट मंत्री स्मृति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli: 'ये राजीव गांधी की नहीं मोदी की सरकार है', लोगों की समस्याएं सुनकर बोलीं कैबिनेट मंत्री स्मृति
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 31 May 2023 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को अमेठी व रायबरेली के दौरे पर थीं। जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और जिलाधिकारी को समाधान करने के निर्देश दिए।

लोगों की समस्याएं सुनती केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी बुधवार को छतोह ब्लाक के गांवों में पहुंची तो उनके सामने समस्याओं की झड़ी लग गई। किसी ने आवास तो किसी ने विधवा, वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि और रास्ते का विवाद सहित अन्य समस्याएं उठाईं। मंत्री ने सबकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
Trending Videos
केंद्रीय मंत्री स्मृति ने बाबा ढाकुदास आश्रम पर आयोजित भण्डारे में शामिल होकर लोगों को प्रसाद बांटा और फिर खाया भी। उन्होंने कहा कि तालाब का सौन्दरीकरण कराया जाएगा। आश्रम के पुजारी बाबा महंत लाल कुंदीश की मांग पर केन्द्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से जल्द ही तालाब के सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया साथ ही बैठने व शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था करने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - सांसद बृजभूषण का पहलवानों पर पलटवार, कहा- गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं लगेगी
ये भी पढ़ें - आईपीएस विजय कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, मुख्यमंत्री योगी ने दिया आदेश
ग्रामीणों के खराब नल मरम्मत कराने की मांग पर स्मृति ईरानी ने कहा कि यह राजीव गांधी का समय नहीं है अब मोदी सरकार है। घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है। किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष शिव बहादुर ने छतोह ब्लाक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओ को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
उन्होंने कहा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब है। इनकी मरम्मत कराने की मांग पर हंसते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा की यह राजीव गांधी का समय नहीं है। अब मोदी की सरकार है जल मिशन योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है।