{"_id":"f414d2b4ec5ab95c7983452cedff9ef2","slug":"lift-thug-lucknow","type":"story","status":"publish","title_hn":"बाइक पर दी लिफ्ट, फिर उड़ाई अंगूठी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
बाइक पर दी लिफ्ट, फिर उड़ाई अंगूठी
टीम डिजिटल/लखनऊ
Updated Wed, 27 Nov 2013 09:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लिफ्ट देना ही नहीं लेना भी खतरनाक हो सकता है। दोनों ही
Trending Videos
हालात में ठगी या लूट हो सकती है।
विकासनगर में सोमवार को बाइक सवार एक युवक ने लिफ्ट देने के बहाने रिटायर्ड अफसर की अंगूठी उड़ा दी। चंद्रभूषण अग्रवाल विकासनगर के रोहतास अपार्टमेंट में रहते हैं।
एक आईजी के रिश्तेदार चंद्रभूषण सोमवार दोपहर करीब एक बजे बादशाहनगर जाने के लिए अपार्टमेंट के पास ही टैंपो का इंतजार कर रहे थे।
इसी बीच पहुंचे बाइक सवार युवक ने खुद भी अपार्टमेंट में रहने की बात कहते हुए लिफ्ट का प्रस्ताव दिया। बात हो ही रही थी कि बाइक सवार का साथी भी पहुंच गया।
कुछ देर बातचीत के बाद खुद भी उनके साथ चलने की बात कही और चंद मिनट आने की बात कहकर चला गया।
बाइक सवार ने बातों में उलझाकर बुजुर्ग की अंगूठी ली और चंपत हो गया। ठगी का अहसास होने पर बुजुर्ग ने अपने परिचित पुलिस अधिकारी को फोन किया था।
विकासनगर में सोमवार को बाइक सवार एक युवक ने लिफ्ट देने के बहाने रिटायर्ड अफसर की अंगूठी उड़ा दी। चंद्रभूषण अग्रवाल विकासनगर के रोहतास अपार्टमेंट में रहते हैं।
एक आईजी के रिश्तेदार चंद्रभूषण सोमवार दोपहर करीब एक बजे बादशाहनगर जाने के लिए अपार्टमेंट के पास ही टैंपो का इंतजार कर रहे थे।
इसी बीच पहुंचे बाइक सवार युवक ने खुद भी अपार्टमेंट में रहने की बात कहते हुए लिफ्ट का प्रस्ताव दिया। बात हो ही रही थी कि बाइक सवार का साथी भी पहुंच गया।
कुछ देर बातचीत के बाद खुद भी उनके साथ चलने की बात कही और चंद मिनट आने की बात कहकर चला गया।
बाइक सवार ने बातों में उलझाकर बुजुर्ग की अंगूठी ली और चंपत हो गया। ठगी का अहसास होने पर बुजुर्ग ने अपने परिचित पुलिस अधिकारी को फोन किया था।