{"_id":"9f4d2da246a621c6977d7449b293fca5","slug":"love-triangle","type":"story","status":"publish","title_hn":"पति, पत्नी और 'वो' की बीच सड़क पर हुई जमकर भिड़ंत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
पति, पत्नी और 'वो' की बीच सड़क पर हुई जमकर भिड़ंत
संजय त्रिपाठी/लखनऊ
Updated Wed, 06 Nov 2013 12:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ जा रहे युवक की उसकी प्रेमिका ने सरेराह धुनाई शुरू कर दी। इसके बाद दोनों महिलाओं में जमकर भिड़ंत हुई।
Trending Videos
लवकुश नगर निवासी एक युवक मंगलवार शाम पत्नी के साथ घर जा रहा था। टैंपो से उतरते देख प्रेमिका ने आवाज दी पीटने लगी।
पत्नी से माजरा समझने के साथ बीचबचाव कराने का प्रयास किया। इसके बाद पत्नी और प्रेमिका भिड़ गईं।
मामला थाने पहुंचने पर प्रेमिका ने बताया कि भूतनाथ बाजार में चाऊमीन का ठेला लगाने के दौरान युवक ने खुद को अविवाहित बता दोस्ती की थी।
इसके साथ ही प्रेमजाल में फंसाया और लक्ष्मणपुरी स्थित मकान में ले जाकर पत्नी की तरह रखने लगा।
गर्भवती होने के बाद पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। इसके बाद से युवक ने मुंह मोड़ लिया।
वहीं, पत्नी ने युवती पर अपने पति को जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने व मांग पूरी न होने पर सरेराह हमले का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।