{"_id":"64733a51f450465ad802a389","slug":"devis-cup-in-lucknow-after-23-years-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ में 23 साल बाद डेविस कप: 16-17 सितंबर को भारत व मोरक्को के बीच होगा मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ में 23 साल बाद डेविस कप: 16-17 सितंबर को भारत व मोरक्को के बीच होगा मुकाबला
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 28 May 2023 04:56 PM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी के टेनिस कोर्ट पर डेविस कप के मुकाबले खेले जाएंगे। यह 23 साल बाद है जब लखनऊ में डेविस कप होगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर

Trending Videos
विस्तार
टेनिस प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। लखनऊ 23 साल बाद डेविस कप की मेजबानी करने जा रहा है। 16 व 17 सितंबर को इकाना स्पोर्ट्स सिटी के टेनिस कोर्ट पर यह प्रतियोगिता होगी। इसमें भारत व मोरक्को के बीच वर्ल्डकप ग्रुप-2 का टाई होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
इस प्रतियोगिता के लिए शासन स्तर पर बीस करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इससे पहले 2000 में भारत व लेबनान के बीच डेविस कप मुकाबला अवध जिमखाना में खेला गया था। उसमें भारतीय टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की थी। आगामी मुकाबले की तैयारियों को लेकर इकाना के नवनिर्मित टेनिस कोर्ट में सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - यूपी विधान परिषद उपचुनाव: भाजपा ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया, प्रदेश अध्यक्ष बोले- एक भी वोट बर्बाद न हो
ये भी पढ़ें - सीएम योगी बोले, लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जुड़ा, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के भाव को बढ़ाए
इससे पहले यहां गत 17 से 26 मार्च तक 25000 अमेरिकी डॉलर वाले आईटीएफ मेंस फ्यूचर टेनिस का आयोजन किया गया था। यूपी टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने बताया कि 16 और 17 सितंबर से भारत और मोरक्को के बीच पांच मुकाबले खेले जाएंगे। 15 को सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में ड्रा निकाला जाएगा।