सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Fog hits Uttar Pradesh: Long-distance trains and buses delayed for hours, people shivered at stations; air ser

यूपी में कोहरे की मार: लंबी दूरी की ट्रेन-बसें हुईं घंटों लेट, स्टेशन पर ठिठुरते रहे लोग; विमानों पर भी असर

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Mon, 29 Dec 2025 09:03 AM IST
सार

Fog in UP: यूपी में सर्दी और कोहरे का असर परिवहन पर पड़ रहा है। सड़क, रेल और हवाई तीनों मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है। 

विज्ञापन
Fog hits Uttar Pradesh: Long-distance trains and buses delayed for hours, people shivered at stations; air ser
यूपी में कोहरे का असर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 घने कोहरे का असर रविवार को ट्रेन-बसों और विमान सेवा पर दिखा। 80 से अधिक बसें, 24 ट्रेनें और 12 विमान लेट हुए। तेजस एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंची। वापसी में ट्रेन दोपहर साढ़े तीन बजे के बजाय पांच घंटे की देरी से रवाना की जा सकी। दिल्ली से आने वाली 12004 शताब्दी एक्सप्रेस सात घंटे, 12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 7.10 घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 12.41 घंटे लेट रही। ट्रेन 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट 9.38 घंटे, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 6.04 घंटे, 12226 कैफियात एक्सप्रेस 6.30 घंटे, 15734 फरक्का एक्सप्रेस 7.48 घंटे, 15566 वैशाली एक्सप्रेस 7.11 घंटे और 12230 लखनऊ मेल दो घंटे लेट रही।

Trending Videos


बसों से सफर करने वाले भी हुए परेशान
घने कोहरे के बीच लखनऊ से दिल्ली व पश्चिमी यूपी आने-जाने वाली बसों का संचालन बाधित रहा। दिल्ली से 12 बसें चार घंटे की देरी से पहुंचीं। पश्चिमी यूपी के जिलों से आने वाली बसें भी तीन से चार घंटे लेट रहीं। रोडवेज के मुताबिक 80 से अधिक बसों का संचालन कोहरे से बाधित रहा। इनमें सफर करने वाले यात्री काफी परेशान हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

नहीं थमी उड़ानों की लेटलतीफी

Fog hits Uttar Pradesh: Long-distance trains and buses delayed for hours, people shivered at stations; air ser
एयरपोर्ट पर कोहरा। - फोटो : अमर उजाला

कोहरे में पटना से इंडिगो की उड़ान 6ई-925 चालीस मिनट लेट पहुंची। मस्कट से आने वाला विमान ओवी-705 एक घंटे, दिल्ली से इंडिगो की उड़ान 6ई-2107 सवा घंटे लेट रही। मुंबई जाने वाला विमान क्यूपी-1526 पौन घंटे, दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-6026 एक घंटे, हैदराबाद की उड़ान 6ई-523 पचास मिनट, कोलकाता की उड़ान 6ई-505 पैंतीस मिनट लेट रही। रियाद के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आइएक्स-189 सवा घंटे देरी से उड़न भर सका।

स्टेशनों पर ठिठुरते नजर आए यात्री

ट्रेनों की लेटलतीफी के बीच यात्री चारबाग, जंक्शन पर ठिठुरते नजर आए। चारबाग के प्रतीक्षालय और विश्रामालय फुल हो गए। एसी वेटिंग लाउंज भरे रहे। ट्रेनों की जनरल व स्लीपर बोगियों में सरसराती हवाओं ने सफर मुहाल किया। नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर ट्रेनों की स्थिति लगातार बदलने से यात्री परेशान होते रहे। उधर, उड़ानें लेट होने से अमौसी एयरपोर्ट पर भी यात्री चिंतित दिखे।

गलन से ठिठुरे लोग, तीन दिन तक लखनऊ को राहत नहीं

करीब 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवा ने रविवार को राजधानी में गलन बढ़ा दी। तीखी ठंड के कारण लोग ठिठुरते नजर आए। सुबह से ही घना कोहरे की चादर छाई रही। सूरज दिनभर सूरज कोहरे की ओट में छिपा रहा। सुबह दृश्यता घटकर 150 मीटर तक सिमट गई।

बीते तीन दिन में राजधानी में मौसम ने अचानक करवट ली है। 25 से 28 दिसंबर के बीच दिन के तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। रविवार को ठंड मौसम विभाग ने अति शीत दिवस घोषित किया।
ठंड से आम जनजीवन भी प्रभावित रहा। स्वेटर और शॉल भी सर्द हवा से मुकाबला करने में नाकाफी साबित हुए। चौराहों, गलियों और घरों के बाहर लोग अलाव तापते नजर आए। बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से ज्यादा परेशानी हुई। रविवार को दिन का तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.8 डिग्री कम रहा। रात का तापमान भी गिरकर 10.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

तीन दिन तक राहत के आसार कम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले तीन दिन तक राजधानी को कोहरे और गलन से राहत मिलने की संभावना कम है। इसके बाद दिन में हल्की धूप निकलने और तापमान में मामूली बढ़ोतरी से ठंड में कुछ कमी आ सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed