{"_id":"6476ca7d90c02a821501dc43","slug":"four-died-in-an-accident-in-vikas-nagar-in-lucknow-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"दर्दनाक हादसा: बेकाबू स्कॉर्पियो ने स्कूटी में मारी टक्कर, बच्चों सहित घिसटते चले गए दंपती, चारों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दर्दनाक हादसा: बेकाबू स्कॉर्पियो ने स्कूटी में मारी टक्कर, बच्चों सहित घिसटते चले गए दंपती, चारों की मौत
माई सिटी रिपोर्टर, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 31 May 2023 02:43 PM IST
विज्ञापन
सार
एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूटी उसमें फंस गई जिससे कि स्कूटी सवार करीब 100 मीटर तक घिसटते रहे। हादसे में दंपती सहित दोनों बच्चों की भी मौत हो गई।

हादसे के बाद स्कॉर्पियो।
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
लखनऊ के विकास नगर मामा चौराहे के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी समेत दंपती व उसके दोनों बेटे स्कॉर्पियो में फंसकर करीब सौ मीटर तक घिसटते रहे। आखिर में चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। हादसे में चारों की मौत हो गई।
विज्ञापन
Trending Videos
लहरपुर सीतापुर निवासी राम सिंह (35) अपनी पत्नी ज्ञाना देवी (32) और दोनों बेटों के साथ स्कूटी से रात करीब दो बजे मामा चौराहे के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान टेढ़ी पुलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी में टक्कर मार दी। भागने की कोशिश की तो स्कूटी समेत पूरा परिवार उसमें फंसकर घिसटता रहा। आखिर में चालक फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - जांघों के बीच दबाकर ले जा रहे थे पौने चार-चार किलो सोना, कस्टम ने ऐसे दबोचे, अंडरवियर...
ये भी पढ़ें - भाजयुमो के पदाधिकारी फेल: अखबार न पढ़ने पर स्मृति ने लगाई पदाधिकारियों की क्लास, इन सवालों का नहीं दे पाए जवाब
विकासनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने चारों को ट्रामा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। नंबर के आधार पर पता चला कि किसी राजेंद्र कुमार पाल के नाम पर स्कॉर्पियो रजिस्टर है। संदिग्धता के आधार पर एक को हिरासत में लिया गया है। ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला शुरुआती जांच में सामने आ रहा है। साक्ष्य जुटने के बाद कार्रवाई की जाएगी।