{"_id":"61719e09a4581d4678220c5a","slug":"garh-ganga-mela-will-be-organized-with-pomp-after-instructions-of-yogi-adityanath-home-ministery-gave-permission","type":"story","status":"publish","title_hn":"हापुड़: धूमधाम से आयोजित होगा गढ़ गंगा मेला, सीएम योगी के निर्देश के बाद गृह विभाग ने दी अनुमति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हापुड़: धूमधाम से आयोजित होगा गढ़ गंगा मेला, सीएम योगी के निर्देश के बाद गृह विभाग ने दी अनुमति
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Published by: सुशील कुमार कुमार
Updated Thu, 21 Oct 2021 10:36 PM IST
विज्ञापन
सार
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मेले को भव्य रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- फोटो : amar ujala
विस्तार
दो साल बाद लगने वाले गढ़ गंगा कार्तिक मेले का आयोजन भव्य होगा। मेले के आयोजन के लिए अभी तक भले ही कोई लिखित आदेश जिले में न आया हो, लेकिन गृह विभाग की ओर से इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी गई है और शासन ने भी मेले की तैयारियां शुरू कर दी है।
गढ़ गंगा कार्तिक मेले को राजकीय दर्जा प्राप्त है। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो वर्षों से मेले का आयोजन नहीं हो सका था। लेकिन इसी सप्ताह से मेले के आयोजन के लिए शासन से संकेत मिल रहे थे। अब इस संबंध में प्रदेश के गृह विभाग की ओर से एक ट्वीट किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए मेले के आयोजन के निर्देशों के बारे में कहा गया है। गृह विभाग की ओर से मेले के आयोजन की अनुमति दी गई है। हालांकि लिखित आदेश अभी तक जिले के अधिकारियों के पास नहीं पहुंचे हैं।
1.93 करोड़ की भेजी गई है डिमांड
जिला पंचायत की ओर से मेले के लिए 1.93 करोड़ की डिमांड शासन को भेजी गई है। मेले को भव्य बनाने की पूरी तैयारी है। जिपं की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि आदेशों के बाद मेले के भव्य आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मेले में एलईडी पर गंगा आरती का लाइव प्रसारण किया जाएगा। सुरक्षा, सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था का पहले से बेहतर इंतजाम होगा। सड़कें, प्रकाश और पेयजल और दूसरी व्यवस्थाओं की तैयारियां की जा रही हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
गढ़ गंगा कार्तिक मेले को राजकीय दर्जा प्राप्त है। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो वर्षों से मेले का आयोजन नहीं हो सका था। लेकिन इसी सप्ताह से मेले के आयोजन के लिए शासन से संकेत मिल रहे थे। अब इस संबंध में प्रदेश के गृह विभाग की ओर से एक ट्वीट किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए मेले के आयोजन के निर्देशों के बारे में कहा गया है। गृह विभाग की ओर से मेले के आयोजन की अनुमति दी गई है। हालांकि लिखित आदेश अभी तक जिले के अधिकारियों के पास नहीं पहुंचे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
1.93 करोड़ की भेजी गई है डिमांड
जिला पंचायत की ओर से मेले के लिए 1.93 करोड़ की डिमांड शासन को भेजी गई है। मेले को भव्य बनाने की पूरी तैयारी है। जिपं की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि आदेशों के बाद मेले के भव्य आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मेले में एलईडी पर गंगा आरती का लाइव प्रसारण किया जाएगा। सुरक्षा, सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था का पहले से बेहतर इंतजाम होगा। सड़कें, प्रकाश और पेयजल और दूसरी व्यवस्थाओं की तैयारियां की जा रही हैं।