{"_id":"6945386f744948baa90b2b9d","slug":"kgmu-news-lucknow-news-c-13-1-lko1070-1523155-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: केजीएमयू में तनुश्री को हीवेट और मयंक के हिस्से आया चांसलर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: केजीएमयू में तनुश्री को हीवेट और मयंक के हिस्से आया चांसलर
विज्ञापन
विज्ञापन
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को तनुश्री सिंह को हीवेट और मयंक सुहाग को चांसलर मेडल प्रदान किया जाएगा। समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मुख्य अतिथि होंगे। केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. अजय सूद को समारोह में डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। केजीएमयू कुलपति ने शुक्रवार को हुई प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।
कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। इसके साथ ही इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहेंगे। विश्वविद्यालय के सबसे प्रतिष्ठित हीवेट मेडल के साथ ही तनुश्री सिंह ने छह गोल्ड, दो सिल्वर और बुक प्राइज समेत कुल नौ पदक पर कब्जा जमाया है। इसी तरह मयंक सुहाग को चांसलर मेडल के साथ ही दो गोल्ड मेडल, बुक प्राइज और सर्टिफिकेट समेत कुल छह पदक मिलेंगे। इसी तरह बीडीएस टॉपर शिवांगी सिंह को कुल सात पदक दिए जाएंगे। बीडीएस में ही हर्षिता यादव को डॉ. गोविल गोल्ड मेडल के साथ ही चार अन्य गोल्ड,दो सिल्वर और एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इस मौके पर केजीएमयू के डीन प्रो.आतमजीतसिंह, डीन पैरामेडिकल प्रो. केके सिंह के साथ ही डॉ. भास्कर अग्रवाल और डॉ. सौम्या सिंह मौजूद रहे।
डिग्री में छात्र और पदक में छात्राएं आगे
दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 2441 छात्र-छात्राओं को डिग्री और 90 पदक प्रदान किए जांएगे। डिग्री पाने में जहां छात्र आगे हैं तो वहीं पदक के मामले में छात्राओं ने अपनी बादशाहत साबित की है। 2,441 डिग्री पाने वालों में 1,224 छात्र और 1,217 छात्राएं हैं। इसी तरह 90 पदक पाने वाले 81 मेधावियों में 33 छात्र और 48 छात्राएं हैं।
Trending Videos
कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। इसके साथ ही इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहेंगे। विश्वविद्यालय के सबसे प्रतिष्ठित हीवेट मेडल के साथ ही तनुश्री सिंह ने छह गोल्ड, दो सिल्वर और बुक प्राइज समेत कुल नौ पदक पर कब्जा जमाया है। इसी तरह मयंक सुहाग को चांसलर मेडल के साथ ही दो गोल्ड मेडल, बुक प्राइज और सर्टिफिकेट समेत कुल छह पदक मिलेंगे। इसी तरह बीडीएस टॉपर शिवांगी सिंह को कुल सात पदक दिए जाएंगे। बीडीएस में ही हर्षिता यादव को डॉ. गोविल गोल्ड मेडल के साथ ही चार अन्य गोल्ड,दो सिल्वर और एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इस मौके पर केजीएमयू के डीन प्रो.आतमजीतसिंह, डीन पैरामेडिकल प्रो. केके सिंह के साथ ही डॉ. भास्कर अग्रवाल और डॉ. सौम्या सिंह मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिग्री में छात्र और पदक में छात्राएं आगे
दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 2441 छात्र-छात्राओं को डिग्री और 90 पदक प्रदान किए जांएगे। डिग्री पाने में जहां छात्र आगे हैं तो वहीं पदक के मामले में छात्राओं ने अपनी बादशाहत साबित की है। 2,441 डिग्री पाने वालों में 1,224 छात्र और 1,217 छात्राएं हैं। इसी तरह 90 पदक पाने वाले 81 मेधावियों में 33 छात्र और 48 छात्राएं हैं।
