रोजगार मेला: तकनीकी पद पर 20 हजार की नौकरी, साक्षात्कार अफसरों जैसा; 10 कंपनियों में 137 युवाओं का चयन
लखनऊ में अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इसमें 137 युवाओं को जॉब ऑफर किया गया। भाग लेने वाले युवाओं ने कहा कि तकनीकी पद पर 20 हजार की नौकरी के लिए साक्षात्कार अफसरों जैसा लिया गया।
विस्तार
नौकरी के लिए केवल शैक्षिक योग्यता काफी नहीं है। इसके लिए आप को साक्षात्कार के तौर तरीके, कुशल प्रशिक्षण और संबंधित काम की बारीकियों के बारे में जानकारी होना जरूरी है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित रोजगार मेले में शामिल युवाओं से तकनीकी पद पर करीब 20 हजार रुपये की नौकरी के लिए अधिकारी स्तर के साक्षात्कार लिए गए।
लखनऊ की हेमको ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से हेल्पर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर सहित अन्य पदों के लिए प्लेसमेंट आयोजित हुआ। साक्षात्कार हाल में कंपनी तीन प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें एक महिला और दो पुरुष के बीच एक-एक कर युवाओं को साक्षात्कार देना था। प्रत्येक युवा से 5 से 10 मिनट तक बारी-बारी से साक्षात्कार लिए गए।
मानों किसी प्रशिक्षु अधिकारी के लिए साक्षात्कार हो...
सीतापुर से पहुंचे उमेश कुमार ने बताया कि कंपनी के तीन प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से सवाल पूछे। एक ने शैक्षिक योग्यता, दूसरे ने कुशल प्रशिक्षण और तीसरे ने काम के बारे में जानकारी ली। इनमें पहनावा, बोलने की शैली और भौतिक आधार पर चयन प्रक्रिया तय की गई थी। यह साक्षात्कार पैनल स्तर पर थी, मानों किसी प्रशिक्षु अधिकारी ली जा रही हो।
उन्नाव के प्रवेश यादव ने बताया कि लखनऊ की ईवी वर्ल्ड कंपनी की ओर से सेल्स एग्जीक्यूटिव और ईवी सर्विस टेक्नीशियन के पद पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया गया। कंपनी के प्रतिनिधि ने शैक्षिक योग्यता के साथ- साथ सामान्य ज्ञान और देश दुनिया की घटनाओं पर भी सवाल पूछे। बताया कि साक्षात्कार में शामिल होकर बहुत कुछ सीखने को मिला।
10 कंपनियों में 137 युवाओं का चयन
अलीगंज राजकीय आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर बीपीएल परिवारों के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इसमें 10 कंपनियों ने प्रतिभाग किया और 327 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। साक्षात्कार के बाद कंपनियों की ओर से 137 बच्चों को जॉब ऑफर किया गया। प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि कंपनियों से अधिक से अधिक बच्चों को नौकरी देने के लिए अनुरोध किया गया और बच्चों से मेहनत और लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी।
