{"_id":"68f6ede0d4631a64d10cb5e8","slug":"lucknow-lawyer-shot-in-head-by-neighbour-after-he-refused-to-let-firecrackers-burst-in-front-of-his-house-tr-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ: घर के सामने पटाखे दागने से मना करने पर पड़ोसी ने अधिवक्ता के सिर में मारी गोली, इलाज जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ: घर के सामने पटाखे दागने से मना करने पर पड़ोसी ने अधिवक्ता के सिर में मारी गोली, इलाज जारी
अमर उजाला सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Tue, 21 Oct 2025 08:56 AM IST
विज्ञापन
सार
Firing in Lucknow: लखनऊ में दिवाली की देर रात घर के सामने पटाखा दगाने से नाराज पड़ोसी ने अधिवक्ता के सिर पर गोली चला दी। ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

अधिवक्ता के सिर पर मारी गोली।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
ठाकुरगंज इलाके में घर के सामने पटाखे दागने का विरोध करने से नाराज पड़ोसी ने तमंचे से अधिवक्ता पर गोली चला दी। घायल अधिवक्ता का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। एकतानगर निवासी सुमेंद्र सिंह ने बताया कि उनके घर में गाय पली है। रात करीब 10 बजे पड़ोसी अमर सिंह व उनका बेटा विकास सिंह उनके घर के सामने पटाखे दगा रहे थे।

Trending Videos
पटाखे के शोर से गाय भड़क गई और जंजीर तोड़ कर भागने लगी। सुमेंद्र के मुताबिक उन्होंने विकास को घर के पास पटाखे दागने से मना किया तो पिता- पुत्र गाली- गलौच करते हुए झगड़ा करने लगे। शोर सुन कर सुमेंद्र के भाई दीपेंद्र सिंह भी घर के बाहर आ गए और दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इसी दौरान अमर सिंह के कहने पर विकास ने दीपेंद्र पर तमंचे से फायर झोंक दी और दोनों धमकी देते हुए भाग निकले। सुमेंद्र ने बताया कि गोली दीपेंद्र के सिर के ऊपरी हिस्से को छू कर निकल गई। परिजनों ने आनन-फानन उन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया। सुमेंद्र ने थाने में विकास के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।