सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Highest electricity consumption recorded on Diwali, sets new record with 149 million units supplied

यूपी: दिवाली पर यूपी में दर्ज हुई सबसे ज्यादा बिजली की खपत, 1490 लाख यूनिट सप्लाई के साथ बनाया नया रिकॉर्ड

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Tue, 21 Oct 2025 08:51 AM IST
विज्ञापन
सार

Electricity supply on Diwali: दीप पर्व पर बिजली की अच्छी-खासी मांग को देखते हुए जिले में स्थित सभी बिजली घरों की इकाइयां उत्पादन पर हैं। जल विद्युत निगम की रिहंद, ओबरा बिजली घर से जहां पूरी क्षमता से उत्पादन बना हुआ है।

UP: Highest electricity consumption recorded on Diwali, sets new record with 149 million units supplied
बिजली आपूर्ति - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही यूपी में 24 घंटे के भीतर 1490 लाख यूनिट बिजली की खपत दर्ज होने के बाद दीपावली पर पूरे देश में सबसे अधिक खपत का एक नया रिकाॅर्ड बन गया है। हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे अधिक खपत वाले कई राज्य पीछे छूट गए हैं। अनुमान से अधिक बिजली की मांग को देखते हुए जहां जिले में स्थित परियोजनाओं की सभी इकाइयां उत्पादन पर ले ली गई हैं। वहीं सभी इकाइयाें से बेहतर उत्पादन बनाए रखने की कोशिश जारी है। पिछले साल दीपावली पर अधिकतम मांग लगभग 23 हजार मेगावाट रिकाॅर्ड की गई थी। इस बार पूर्व संध्या तक यह मांग करीब 21 हजार मेगावाट के तक दर्ज की गई। सोमवार को दिन में 17 से 18 हजार मेगावाट मांग बनी रही। मौसम में नरमी के बावजूद छठ पर्व तक बिजली की मांग 20 हजार मेगावाट से उपर बने रहने की उम्मीद है।

Trending Videos


वहीं 24 घंटे के भीतर देश के सभी राज्यों में दर्ज की गई बिजली खपत में यूपी टॉप पर रहा। एनआरएलडीसी के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में जहां 1490 लाख यूनिट बिजली की खपत रिकाॅर्ड की गई। वहीं 1390 लाख यूनिट खपत के साथ हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा। राजस्थान में 560 लाख, पंजाब में 880 लाख, दिल्ली में 830 लाख यूनिट बिजली की खपत दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


सोनभद्र की सभी बिजली इकाइयों से लिया जा रहा उत्पादन
दीप पर्व पर बिजली की अच्छी-खासी मांग को देखते हुए जिले में स्थित सभी बिजली घरों की इकाइयां उत्पादन पर हैं। जल विद्युत निगम की रिहंद, ओबरा बिजली घर से जहां पूरी क्षमता से उत्पादन बना हुआ है। समाचार दिए जाने तक 1630 मेगावाट वाली अनपरा ए से 1364 मेगावाट, 1000 मेगावाट वाली 1000 मेगावाट वाली राज्य विद्युत उत्पादन निगम की अनपरा बी से 900 मेगावाट, इसी क्षमता वाली अनपरा डी से 931 मेगावट, 1320 मेगावाट वाली ओबरा सी से 1200 मेगावाट, 1000 मेगावाट वाली ओबरा बी से 522 मेगावाट, निजी क्षेत्र की 1200 मेगावाट वाली लैंको से 722 मेगावाट, एनटीपीसी की 3000 मेगावाट वाली रिहंद परियोजना से 2978 मेगावाट, शक्तिनगर 2000 मेगावाट वाले सिंगरौली सुपर थर्मल पावर से 2978 मेगावाट उत्पादन बना हुआ था।

पारेषण लाइनों पर भी बड़ा लोड, पीक ऑवर में क्षमता से अधिक दी आपूर्ति
अचानक से बढ़ रही मांग के चलते पारेषण लाइनों पर भी आपूर्ति का लोड बढ़ गया है। पीक ऑवर में 765 केवी की उन्नाव लाइन पर 777 केवी, इसी क्षमता की लखनऊ लाइन पर 792, बलिया लाइन पर 778, बरेली लाइन पर 787, मेरठ लाइन पर 795, 400-400 केवी वाली रिहंद की दो लाइनों पर क्रमश: 401, 405, इसी क्षमता की गोरखपुर लाइन पर 408, बरेली की पहली लाइन पर 415, दूसरी लाइन पर 415 केवी की क्षमता से बिजली आपूर्ति का लोड बना रहा। आपात कटौती या तकनीकी दिक्कत की दशा में तत्काल संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर 8960697062 जारी किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed