सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   couple committed suicide after argument on Diwali In Bahraich leaving four children orphaned

उजड़ गई दुनिया: दिवाली पर पहले पत्नी... फिर पति, फंदे से झूले; बच्चे बोले- मामा-नाना ने पापा को पीटा था

अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 21 Oct 2025 02:08 PM IST
विज्ञापन
सार

बहराइच में दिवाली के दिन मामूली कहासुनी पर पत्नी ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह पति भी फंदे से झूलता मिला। बच्चों ने बताया कि मामा और नाना ने पापा को पीटा था। वह मां के जेवर और संपत्ति ले जाने की कोशिश कर रहे थे। घटना से चार मासूमों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया। वह खुशी के इस पर्व पर हमेशा के लिए अनाथ हो गए। 

couple committed suicide after argument on Diwali In Bahraich leaving four children orphaned
मासूम बच्चे व अन्य लोग। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के बहराइच में दिवाली के दिन दंपती में कहासुनी हो गई। कुछ घंटों के अंतराल में दोनों ने छत पर लगे एक ही कुंडे से फंदा लगाकर जान दे दी। खुशी के इस पर्व पर चार बच्चे अनाथ हो गए। घटना से घर में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Trending Videos


घटना नवाबगंज कस्बा के कानी बगिया मोहल्ला की है। यहां के निवासी मुकेश (32) और उनकी पत्नी रेखा (28) के बीच सोमवार की दोपहर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तनाव इतना बढ़ा कि रेखा ने घर के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे मायके वाले रात में जमीन-जायदाद और जेवरात को लेकर दामाद से भिड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


परिजनों का कहना है कि मायके पक्ष के लोगों ने मुकेश के साथ हाथापाई भी की। मंगलवार सुबह रेखा के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी। इसी बीच सुबह करीब 8 बजे मुकेश ने भी छत पर लगे उसी कुंडे से फंदा लगाकर जान दे दी, जिससे पत्नी झूली थी। घटना से चार बच्चों सौरभ (12), विवेक (10), विजय (8) और डेढ़ वर्षीय ओम का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मां के जेवर ले जाना चाहते थे मामा-नाना- बच्चे बोले

बड़े बेटे सौरभ ने बताया कि मां-पिता के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। बच्चों ने बताया कि मामा और नाना मां के जेवर अपने साथ ले जाना चाह रहे थे। इसको लेकर पिता ने भी जान दे दी। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुकेश के भाई अरविंद की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed