{"_id":"68f74ee7c22c58d32306741e","slug":"video-thaval-ka-thana-kahasana-ka-btha-bharaica-ma-thapata-na-kara-lya-sasaida-cara-bcaca-hae-anatha-2025-10-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"दिवाली के दिन कहासुनी के बाद बहराइच में दंपती ने कर लिया सुसाइड, चार बच्चे हुए अनाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिवाली के दिन कहासुनी के बाद बहराइच में दंपती ने कर लिया सुसाइड, चार बच्चे हुए अनाथ
यूपी के बहराइच में दिवाली के दिन दंपती में कहा सुनी हो गई। कुछ घंटों के अंतराल में दोनों ने एक ही छल्ले से फंदा लगाकर जान दे दी। खुशी के इस पर्व पर चार बच्चे अनाथ हो गए। घटना से घर में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना नवाबगंज कस्बा के कानी बगिया मोहल्ला की है। यहां के निवासी मुकेश (32) और उनकी पत्नी रेखा (28) के बीच सोमवार की दोपहर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तनाव इतना बढ़ा कि रेखा ने घर के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे मायके वाले रात में जमीन-जायदाद और जेवरात को लेकर दामाद से भिड़ गए।
परिजनों का कहना है कि मायके पक्ष के लोगों ने मुकेश के साथ हाथापाई भी की। मंगलवार सुबह रेखा के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी। इसी बीच सुबह करीब 8 बजे मुकेश ने भी झज्जे में लगे उसी छल्ले से फंदा लगाकर जान दे दी, जिससे पत्नी झूली थी। घटना से चार बच्चों सौरभ (12), विवेक (10), विजय (8) और डेढ़ वर्षीय ओम का रो-रोकर बुरा हाल है।
बड़े बेटे सौरभ ने बताया कि मां-पिता के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। बच्चों ने बताया कि मामा और नाना मां के जेवर अपने साथ ले जाना चाह रहे थे। इसको लेकर पिता ने भी जान दे दी। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुकेश के भाई अरविंद की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।