{"_id":"68f67df68da9a12393042c7b","slug":"man-commits-suicide-by-jumping-into-indira-canal-in-lucknow-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने नहर में कूदकर दी जान, इंदिरा नहर से शव बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने नहर में कूदकर दी जान, इंदिरा नहर से शव बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 20 Oct 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
सार
लखनऊ में पत्नी से विवाद के बाद पति ने नहर में कूदकर जान दे दी। घटना के वक्त बबलू ने पत्नी पूजा को कुछ दूरी पर बाइक से उतार दिया था।

बबलू (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ पीजीआई के कल्ली पश्चिम निवासी बबलू शर्मा (26 वर्ष) ने पत्नी से विवाद के बाद शनिवार चिनहट स्थित इंदिरा नहर में कूदकर जान दे दी। रविवार दोपहर उनका शव नहर से बरामद किया गया। घटना के वक्त बबलू ने पत्नी पूजा को कुछ दूरी पर बाइक से उतार दिया था।

Trending Videos
इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मूल रूप बाराबंकी के धारूपुर असंधरा निवासी बढ़ई बबलू शर्मा की पांच माह पहले बाराबंकी दरियाबाद निवासी पूजा से पांच माह पहले शादी हुई थी। बबलू के मौसा श्रीकांत के मुताबिक अक्सर बबलू व पूजा के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था। शनिवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद बबलू पूजा को बाइक से मायके छोड़ने के लिए घर से निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिनहट स्थित इंदिरा नहर पहुंचने पर बबलू ने पत्नी को बाइक से उतार दिया और कुछ दूर आगे जाकर बाइक खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी। थोड़ी देर बाद पूजा जब पति को तलाशते हुए मौके पर पहुंची तो पति की बाइक व अन्य सामान नहर किनारे मिला। पूजा ने घटना की सूचना परिवार को दी। परिवार के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू की। 24 घंटे की तलाश के बाद रविवार शाम बबलू का शव इंदिरा नहर से बरामद किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि बबलू के घरवालों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।