{"_id":"68f727e03838bf16940da453","slug":"massive-fire-broke-out-at-shoe-warehouse-in-amethi-burning-goods-worth-10-lakh-rupees-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: जूतों के गोदाम में लगी भीषण आग, 10 लाख का सामान जला; फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: जूतों के गोदाम में लगी भीषण आग, 10 लाख का सामान जला; फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 21 Oct 2025 11:57 AM IST
विज्ञापन
सार
अमेठी में जूतों के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से 10 लाख का सामान जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग बुझाते दमकलकर्मी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अमेठी में सोमवार की रात जूतों के गोदाम में आग लग गई। घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। आग की लपटें देख लोग घरों से बाहर आ गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Trending Videos
घटना आर्य समाज स्कूल के पास गुड़मंडी की है। यहां के निवासी राजेंद्र गुप्ता के मकान में संग्रामपुर निवासी राजेश शुक्ल की जूते-चप्पलों की गोदाम थी। सोमवार की आधी रात करीब 1 बजे गोदाम में आग लग गई। दीपावली पर्व के चलते बाजार आवाजाही कम होने से घटना का पता तुरंत नहीं चल सका। कुछ देर बाद जब लपटें उठने लगीं तो आसपास के लोगों ने देखा और मकान मालिक को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। इस दौरान एहतियात के तौर पर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई थी। आग से गोदाम में रखे जूते, चप्पल, पैकिंग सामग्री और अन्य सामान जल गया। अनुमान है कि करीब 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।