{"_id":"68f5381f4592d269f2081427","slug":"power-supply-disrupted-due-to-broken-wire-amethi-news-c-96-1-ame1008-150689-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: तार टूटने से बाधित रही बिजली आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: तार टूटने से बाधित रही बिजली आपूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अमेठी सिटी। अलग-अलग विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में तार टूटने व ट्रांसफार्मर में करंट उतरने से आपूर्ति बाधित हो गई। मौके पर पहुंचे कर्मियों ने लाइन की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कराई। वहीं अमेठी टाउन में ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल ट्राॅली ट्रांसफार्मर लगाया गया।
पावर काॅर्पोरेशन की ओर से 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति किए जाने की कोशिश की जा रही है। विद्युत उपकेंद्र अमेठी के दुर्गापुर मार्ग हरदेवनगर के पास लगे ट्रांसफार्मर में शनिवार रात 12 बजे करंट उतरने व तकनीकी खराबी आने से आपूर्ति बंद हो गई। जानकारी होने के बाद फीडर नंबर एक की आपूर्ति बंद कर रात में तत्काल दूसरा ट्राॅली ट्रांसफार्मर लगाया गया। इस दौरान करीब एक घंटे बिजली बाधित रही।
वहीं रायपुर फुलवारी में रविवार सुबह साढ़े छह बजे एलटी लाइन का तार टूट गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं पीठीपुर विद्युत उपकेंद्र के कोहरा फीडर स्थित राजू का पुरवा के पास रविवार सुबह 11 बजे एलटी लाइन पर बांस गिरने से तार टूट गया। लाइन मरम्मत होने के एक घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। जेई अमृतलाल और जेई रवि कुमार ने टीम 24 घंटे सक्रिय है। जहां भी फाॅल्ट की सूचना मिल रही है, उसकी मरम्मत कराकर आपूर्ति बहाल कराई जा रही है।

Trending Videos
पावर काॅर्पोरेशन की ओर से 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति किए जाने की कोशिश की जा रही है। विद्युत उपकेंद्र अमेठी के दुर्गापुर मार्ग हरदेवनगर के पास लगे ट्रांसफार्मर में शनिवार रात 12 बजे करंट उतरने व तकनीकी खराबी आने से आपूर्ति बंद हो गई। जानकारी होने के बाद फीडर नंबर एक की आपूर्ति बंद कर रात में तत्काल दूसरा ट्राॅली ट्रांसफार्मर लगाया गया। इस दौरान करीब एक घंटे बिजली बाधित रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं रायपुर फुलवारी में रविवार सुबह साढ़े छह बजे एलटी लाइन का तार टूट गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं पीठीपुर विद्युत उपकेंद्र के कोहरा फीडर स्थित राजू का पुरवा के पास रविवार सुबह 11 बजे एलटी लाइन पर बांस गिरने से तार टूट गया। लाइन मरम्मत होने के एक घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। जेई अमृतलाल और जेई रवि कुमार ने टीम 24 घंटे सक्रिय है। जहां भी फाॅल्ट की सूचना मिल रही है, उसकी मरम्मत कराकर आपूर्ति बहाल कराई जा रही है।