{"_id":"68f5366de69e2eed36012e5f","slug":"tight-security-arrangements-on-diwali-amethi-news-c-96-1-ame1002-150680-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: दीपावली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: दीपावली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अमेठी सिटी। दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। त्योहार के दौरान भीड़भाड़ और बढ़ती हलचल को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है। प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि जिले को चार जोन में विभाजित कर दिया गया है ताकि हर क्षेत्र पर प्रभावी निगरानी रखी जा सके। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने और चौक-चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
त्योहार के दौरान अमेठी और जायस में पीएसी, जबकि गौरीगंज, मुसाफिरखाना, रामगंज और जगदीशपुर में क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) की तैनाती की गई है। पुलिस लाइन और सीओ कार्यालयों की फोर्स की थानावार ड्यूटी तय कर दी गई है। मोबाइल टीमों को सक्रिय कर फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ संयुक्त भ्रमण और निगरानी का कार्य शुरू कर दिया गया है।
त्योहार के दौरान किसी भी आपात स्थिति में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचे, इसके लिए सभी थानों की मोबाइल इकाइयों को हमेशा सक्रिय स्थिति में रखा गया है। जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है

Trending Videos
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि जिले को चार जोन में विभाजित कर दिया गया है ताकि हर क्षेत्र पर प्रभावी निगरानी रखी जा सके। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने और चौक-चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
त्योहार के दौरान अमेठी और जायस में पीएसी, जबकि गौरीगंज, मुसाफिरखाना, रामगंज और जगदीशपुर में क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) की तैनाती की गई है। पुलिस लाइन और सीओ कार्यालयों की फोर्स की थानावार ड्यूटी तय कर दी गई है। मोबाइल टीमों को सक्रिय कर फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ संयुक्त भ्रमण और निगरानी का कार्य शुरू कर दिया गया है।
त्योहार के दौरान किसी भी आपात स्थिति में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचे, इसके लिए सभी थानों की मोबाइल इकाइयों को हमेशा सक्रिय स्थिति में रखा गया है। जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है