{"_id":"68f536ed5750fb7b6b025efb","slug":"2448-patients-were-treated-at-the-fair-amethi-news-c-96-1-ame1008-150675-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: मेले में 2448 मरीजों का उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: मेले में 2448 मरीजों का उपचार
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन

गौरीगंज के जेठूमवई पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले में मरीज का इलाज करते डाॅक्टर। -संवाद
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जिले की सभी 30 पीएचसी में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित हुआ, जिसमें 2448 मरीजों का परीक्षण कर इलाज किया गया। गंभीर मिले 15 मरीजों को सीएचसी रेफर किया गया।
गौरीगंज सीएचसी के जेठू मवई स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. पीतांबर कनौजिया की मौजूदगी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगा। सुबह करीब 11:20 बजे मेले में फार्मासिस्ट कंतलाल गौड़, लैब सहायक अखिलेश तिवारी, अजय, एएनएम आदि मौजूद मिलीं। उस समय तक मेले में आठ मरीजों का इलाज हो चुका था। दो मरीजों की जांच हुई थी।
मेले में इलाज कराने पहुंचे बुजुर्ग हीरालाल ने चिकित्सक को बताया कि साहब...कई दिनों से बुखार, खांसी के साथ सांस फूल रही है। बाहर से दवा ली थी, लेकिन आराम नहीं मिला। चिकित्सक ने दवा देने के साथ ही सावधानी बरतने की सलाह दी। प्रीति ने बताया कि जुकाम के साथ खांसी आ रही है। चिकित्सक ने दवा देने के साथ परहेज करने को कहा है।
पतरिया निवासी आनंद मिश्र ने बताया कि वह साइकिल से गिर गए थे, हाथ-पैर में चोट लग गई। इसके कारण बुखार भी आ गया है। बाहर से दवा ली, लेकिन कोई आराम नहीं मिला। चिकित्सक ने जांच कर दवा दी है। जेठूमवई की शालू ने बताया कि जुखाम, बुखार के साथ खांसी भी आ रही है। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद दवा देने संग मौसम के प्रति सावधान बरतने की सलाह दी है। वहीं जिले के अन्य पीएचसी में आयोजित मेले में चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार कर उन्हें विभिन्न बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने आदि को लेकर जागरूक किया।

Trending Videos
गौरीगंज सीएचसी के जेठू मवई स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. पीतांबर कनौजिया की मौजूदगी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगा। सुबह करीब 11:20 बजे मेले में फार्मासिस्ट कंतलाल गौड़, लैब सहायक अखिलेश तिवारी, अजय, एएनएम आदि मौजूद मिलीं। उस समय तक मेले में आठ मरीजों का इलाज हो चुका था। दो मरीजों की जांच हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेले में इलाज कराने पहुंचे बुजुर्ग हीरालाल ने चिकित्सक को बताया कि साहब...कई दिनों से बुखार, खांसी के साथ सांस फूल रही है। बाहर से दवा ली थी, लेकिन आराम नहीं मिला। चिकित्सक ने दवा देने के साथ ही सावधानी बरतने की सलाह दी। प्रीति ने बताया कि जुकाम के साथ खांसी आ रही है। चिकित्सक ने दवा देने के साथ परहेज करने को कहा है।
पतरिया निवासी आनंद मिश्र ने बताया कि वह साइकिल से गिर गए थे, हाथ-पैर में चोट लग गई। इसके कारण बुखार भी आ गया है। बाहर से दवा ली, लेकिन कोई आराम नहीं मिला। चिकित्सक ने जांच कर दवा दी है। जेठूमवई की शालू ने बताया कि जुखाम, बुखार के साथ खांसी भी आ रही है। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद दवा देने संग मौसम के प्रति सावधान बरतने की सलाह दी है। वहीं जिले के अन्य पीएचसी में आयोजित मेले में चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार कर उन्हें विभिन्न बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने आदि को लेकर जागरूक किया।