{"_id":"692d7fb6754f41bc870f4da9","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1065-1496251-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: ठाकुरगंज अस्पताल में कई महंगी जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: ठाकुरगंज अस्पताल में कई महंगी जांच शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
ठाकुरगंज अस्पताल में कई महंगी जांच शुरू
- जांच न होने से मरीजों को निजी केंद्र पर जाना पड़ रहा था, किट व रीजेंट
न होने से बंद थी जांच
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में ऑपरेशन से पहले होने वाली पीटीपीसी
आईएनआर जांच शुरू हो गई है। इससे मरीजाें को काफी राहत मिली है। इसके अलावा
कई अन्य महंगी जांच पैथोलॉजी में शुरू हुई है। अफसरों का कहना है रीजेंट व
किट का इंतजाम होने के बाद सभी जांच शुरू हो गई हैं।
ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय की ओपीडी में हर दिन करीब एक हजार से अधिक
मरीज इलाज के लिए आते हैं। मर्ज के आधार पर डॉक्टर करीब 300-400 मरीजों को
खून से जुड़ी जांच लिखते थे। अस्पताल में विटामिन डी 3, थॉयराइड की जांच
काफी समय से बंद थी। ऐसे में मरीजों को निजी केंद्र या दूसरे सरकारी
अस्पताल जांच के लिए जाना पड़ता था। मरीजों की समस्या को देखते हुए अस्पताल
प्रशासन ने किट व रीजेंट का इंतजाम किया है। जिसके बाद यहां पर जांच की
सुविधा शुरू हो गई है। अस्पताल सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि कई महंगी
जांच शुरू हो गई हैं।
ऑपरेशन से पहले होने वाली जांच भी शुरू
ऑपरेशन से पहले मरीजों की पीटीपीसी आईएनआर जांच कराई जाती है। इस जांच से खून का थक्का जमने की स्थिति का पता लगाया जाता है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही ऑपरेशन तय किया जाता है। यह जांच भी अस्पताल में जांच ठप थी। निजी
केंद्र पर यह जांच में करीब 400-600 रुपये खर्च हाेते थे। अस्पताल में इस जांच की सुविधा शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिली है।
Trending Videos
- जांच न होने से मरीजों को निजी केंद्र पर जाना पड़ रहा था, किट व रीजेंट
न होने से बंद थी जांच
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में ऑपरेशन से पहले होने वाली पीटीपीसी
आईएनआर जांच शुरू हो गई है। इससे मरीजाें को काफी राहत मिली है। इसके अलावा
कई अन्य महंगी जांच पैथोलॉजी में शुरू हुई है। अफसरों का कहना है रीजेंट व
किट का इंतजाम होने के बाद सभी जांच शुरू हो गई हैं।
ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय की ओपीडी में हर दिन करीब एक हजार से अधिक
मरीज इलाज के लिए आते हैं। मर्ज के आधार पर डॉक्टर करीब 300-400 मरीजों को
खून से जुड़ी जांच लिखते थे। अस्पताल में विटामिन डी 3, थॉयराइड की जांच
काफी समय से बंद थी। ऐसे में मरीजों को निजी केंद्र या दूसरे सरकारी
अस्पताल जांच के लिए जाना पड़ता था। मरीजों की समस्या को देखते हुए अस्पताल
प्रशासन ने किट व रीजेंट का इंतजाम किया है। जिसके बाद यहां पर जांच की
सुविधा शुरू हो गई है। अस्पताल सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि कई महंगी
जांच शुरू हो गई हैं।
ऑपरेशन से पहले होने वाली जांच भी शुरू
ऑपरेशन से पहले मरीजों की पीटीपीसी आईएनआर जांच कराई जाती है। इस जांच से खून का थक्का जमने की स्थिति का पता लगाया जाता है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही ऑपरेशन तय किया जाता है। यह जांच भी अस्पताल में जांच ठप थी। निजी
केंद्र पर यह जांच में करीब 400-600 रुपये खर्च हाेते थे। अस्पताल में इस जांच की सुविधा शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिली है।