सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow News: Monsoon Express will reach the capital by the end of the month

UP Weather : महीने के अंत तक लखनऊ पहुंचेगी मानसून एक्सप्रेस, पारा पहुंचा 44 पार

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Fri, 09 Jun 2023 10:57 AM IST
विज्ञापन
सार

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, सिस्टम से मिल रहे संकेत बता रहे हैं कि केरल के ऊपर दक्षिण-पश्चिम मानसून मंडरा रहा है।

Lucknow News: Monsoon Express will reach the capital by the end of the month
यूपी में मौसम का हाल - फोटो : amar ujala
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

एक सप्ताह देरी से चल रही मानसून एक्सप्रेस के इस महीने के अंत तक लखनऊ पहुंचने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, 28 से 30 जून के बीच मानसून लखनऊ में प्रवेश कर सकता है। पहले के संकेतों के मुताबिक इसे 22-23 जून तक आ जाना चाहिए थे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, सिस्टम से मिल रहे संकेत बता रहे हैं कि केरल के ऊपर दक्षिण-पश्चिम मानसून मंडरा रहा है।

Trending Videos


वर्ष 2022 की बात करें तो 30 जून को मानसून ने राजधानी में दस्तक दी थी। पहले ही दिन सुबह से शाम तक आठ मिमी. पानी गिरा था। हालांकि, अगले ही दिन बारिश से मिली राहत छू मंतर हो गई थी। उस वक्त मौसम वैज्ञानिकों ने तर्क दिया था कि मानसून की तीव्रता इतनी थी कि वह ठहर नहीं सका। फिलहाल मौसम विभाग सामान्य बारिश के आसार जता रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पछुआ ने कराया गर्मी का अहसास, पारा 41 पार
मौसम विभाग का पूर्वानुमान बृहस्पतिवार को सही साबित हुआ। लोगों ने भीषण गर्मी का अहसास किया। दोपहर में धूप इतनी तल्ख थी कि सड़कों पर कम लोग ही नजर आए। पारा चढ़कर 41.3 डिग्री पर पहुंच गया। यह बुधवार के मुकाबले करीब एक डिग्री ज्यादा रहा। बृहस्पतिवार को रात का पारा 26.5 डिग्री रहा। बीते 24 घंटे के मुकाबले इसमें मामूली बदलाव आया। विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, पछुआ हवाएं लू जैसा अहसास तो करा रही थीं, पर लू चली नहीं।

झांसी 45 डिग्री पर तपा, प्रयागराज में पारा 44 पार
कानपुर, इटावा, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ को छोड़ दें तो प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम पारा 40 डिग्री को पार कर चुका है। सर्वाधिक गर्म झांसी रहा। यहां 45 डिग्री तापमान पर लोग झुलसे। जबकि प्रयागराज में पारा 44..1 और बस्ती में 43 डिग्री दर्ज हुआ। कानपुर वायु स्टेशन पर भी तापमान 43 डिग्री दर्ज हुआ।

वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, पछुआ हवा के कारण झुलसाने वाली गर्मी का अहसास हो रहा और हवाएं आग उगलती प्रतीत हो रही हैं। फिलहाल दो-तीन दिन प्रदेश को भीषण गर्मी झेलनी होगी। मौसम विभाग ने जारी पूर्वानुमान में 11 जून तक प्रदेश के कई इलाकों में लू चलने और कहीं-कहीं बरसात के भी आसार जताए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed