{"_id":"6482b61eecafdf00210b1106","slug":"lucknow-news-resident-slaps-intern-at-lohia-institute-six-member-committee-formed-on-victim-s-complaint-2023-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News : लोहिया संस्थान में रेजीडेंट ने इंटर्न को मारा थप्पड़, पीड़ित की शिकायत पर छह सदस्यीय कमेटी गठित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News : लोहिया संस्थान में रेजीडेंट ने इंटर्न को मारा थप्पड़, पीड़ित की शिकायत पर छह सदस्यीय कमेटी गठित
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Fri, 09 Jun 2023 10:58 AM IST
विज्ञापन
सार
संस्थान के इमरजेंसी में जनरल सर्जरी विभाग के पीजी रेजीडेंट डॉ. धनंजय दोपहर दो बजे मरीजों को देख रहे थे। डॉक्टर ने वर्ष 2018 बैच के इंटर्न श्रेयश पाठक से मरीज के इलाज से जुड़ा कुछ काम बताया।

लोहिया संस्थान
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
लोहिया संस्थान में सर्जरी विभाग के पीजी रेजीडेंट पर बृहस्पतिवार दोपहर एक इंटर्न की पिटाई करने का आरोप है। आरोप है कि इंटर्न मरीज के इलाज में कोताही बरत रहा था। रेजीडेंट ने उसे फटकार लगाई तो वह रौब झाड़ने लगा। इससे नाराज रेजीडेंट ने इंटर्न को थप्पड़ जड़ दिए। इंटर्न ने डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत की है। संस्थान प्रशासन ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित की है।
विज्ञापन
Trending Videos
संस्थान के इमरजेंसी में जनरल सर्जरी विभाग के पीजी रेजीडेंट डॉ. धनंजय दोपहर दो बजे मरीजों को देख रहे थे। डॉक्टर ने वर्ष 2018 बैच के इंटर्न श्रेयश पाठक से मरीज के इलाज से जुड़ा कुछ काम बताया। आरोप है कि इंटर्न ने इलाज में लापरवाही की। इसपर रेजिडेंट ने इंटर्न को कई थप्पड़ जड़ दिए। पिटाई से आहत इंटर्न ने संस्थान प्रशासन व डीन से लिखित शिकायत की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्हाट्सएप ग्रुप पर पत्र भी भेजा। पीड़ित ने वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच की मांग की है। संस्थान डीन ने डॉ. अंशुमान पांडेय के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है। कमेटी ने पीजी रेजीडेंट को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है।