Sitapur News: टेंट का सामान लदी पिकअप से टकराई बाइक, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
सीतापुर के तंबौर में हुए एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। एक पिकअप टेंट का सामान लादे हुए बैक हो रही थी। अनियंत्रित होकर बाइक उस पिकअप से टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई।
विस्तार
तंबौर के चकपुरवा गांव के पास बुधवार को एक बाइक पिकअप से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सिकरी गांव निवासी हरीश मिश्र (40) अपने पुत्र तन्मय (15) के साथ रिश्तेदारों के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम से वापस आ रहे थे। एक बाइक पर हरीश उनका पुत्र व दो पुत्रियां कुल चार लोग सवार थे। चकपुरवा और कम्हरिया के बीच एक पिकअप टेंट का सामान लादे हुए बैक हो रही थी।
ये भी पढ़ें - मध्याह्न भोजन योजना में 11 करोड़ का घोटाला आया सामने... अधिकारी और मदरसे से जुड़े लोग शामिल
ये भी पढ़ें - घुसपैठिये को रिमांड पर लेगी पुलिस, साथियों के बारे में करेगी पूछताछ; गिरफ्तार हुआ था बांग्लादेशी
अनियंत्रित होकर बाइक उस पिकअप से टकरा गई। चारों लोग जमीन पर गिर गए। इतने में ही एक ट्रैक्टर ट्राला सामने से आया गया। उसके पहिए की चपेट में आकर तन्मय का सिर कुचल गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हरीश ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मौके पर आए स्थानीय लोगों ने पुलिस जानकारी देने के साथ ही, अन्य दो घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय ने बताया कि मौके पर हेलमेट टूटा पड़ा मिला है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।