{"_id":"6965d047e9aea63f250e0eda","slug":"sp-raises-questions-on-functioning-of-election-commission-talks-about-dishonesty-in-sir-gets-this-reply-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Politics: सपा ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल... SIR में बेईमानी की कही बात, मिला ये जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Politics: सपा ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल... SIR में बेईमानी की कही बात, मिला ये जवाब
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 13 Jan 2026 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी में सपा ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। साथ ही SIR में बेईमानी की बात कही। इस पर सपा को आयोग से नसीहत के साथ जवाब भी मिला।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
यूपी में इन दिनों SIR को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान जारी है। एक दिन पहले वोट जुड़वाने की बात पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी की रैली के दौरान भाजपा विधायक के बयान को लेकर सपा ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। इस पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है।
Trending Videos
समाजवादी पार्टी की तरफ से एक्स पर उठाए गए सवाल का एक्स पर ही रिप्लाई करके चुनाव आयोग ने उत्तर दिया। आयोग ने लिखा कि 'सशंकित होने की आवश्यकता नहीं है। एक सप्ताह में संबंधित विधानसभा में वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए मात्र 14707 फ़ॉर्म-6 ही दर्ज हुए हैं। 6 जनवरी 2026 को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के प्रकाशन के बाद से अब तक तक इस विधानसभा में एक भी वोट नहीं बढ़ा है। बिना वास्तविकता की पड़ताल किए किसी के बयानमात्र के आधार पर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर संदेह करना अन्यायपूर्ण है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, सपा ने एक्स पर एक पोस्ट किया था। इस पर भाजपा विधायक के बयान का जिक्र करते हुए लिखा था कि, 'भाजपा विधायक की स्वीकारोक्ति' एक हफ्ते में इन्होंने 18 हजार से अधिक वोट बढ़वा लिए हैं'। इसको लेकर सपा ने चुनाव का कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। साथ ही एसआईआर कार्य में बेईमानी का आरोप लगाया। अब इस पर चुनाव आयोग ने अपना जवाब दिया है।