सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: 3,288 schools in the state will be developed as skill centres, with labs in schools with 60 students.

यूपी : प्रदेश के 3288 विद्यालय कौशल केंद्र के रूप में होंगे विकसित, 60 छात्र वाले विद्यालयों में बनेगी लैब

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Thu, 20 Nov 2025 04:20 PM IST
सार

यूपी में 2025-26 में 3288 विद्यालय कौशल केंद्र बनाए जाएंगे, जहां कक्षा 6–8 के लिए प्रैक्टिकल आधारित लैब स्थापित होंगी। छात्रों को कृषि, पर्यावरण, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षण मिलेगा। तकनीकी अनुदेशक तैनात होंगे और गतिविधियां नियमित कैलेंडर के अनुसार चलेंगी। पिछले सत्र में 2274 विद्यालयों में लैब बनी थीं।

विज्ञापन
UP: 3,288 schools in the state will be developed as skill centres, with labs in schools with 60 students.
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को करके सीखने के लिए लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत वर्तमान सत्र 2025-26 में 3288 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों को कौशल केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां इससे जुड़ी लैब की स्थापना की जाएंगी। कक्षा छह से आठ के हजारों छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
Trending Videos


इस लैब की स्थापना के लिए उन विद्यालयों का ही चयन होगा जहां कक्षा छह से आठ में 60 से अधिक छात्र और तीन से अधिक शिक्षक तैनात होंगे। ताकि इन लैब का सही से संचालन किया जा सके। विद्यालयों में इन लैब के माध्यम से छात्रों को कृषि, बागवानी, नर्सरी, ऊर्जा व पर्यावरण, स्वास्थ्य व घरेलू कामकाज से जुड़ी चीजों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए पढ़ाई से अतिरिक्त एक क्लास होना अनिवार्य होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने बताया है कि प्रशिक्षित शिक्षक व तकनीकी अनुदेशक कक्षा छह से आठ के सभी बच्चों को क्लासवार हर सप्ताह दो-दो दिन लैब में प्रैक्टिकल गतिविधियां कराएंगे। एक बार में 20 से ज्यादा बच्चे नहीं शामिल किया जाएंगे। बच्चों को इन क्षेत्रों में प्रैक्टिकल के साथ किताबों में दी गई जानकारी को भी स्पष्ट करेंगे। इसके साथ ही बच्चों द्वारा तैयार की गई वस्तुओं की साल में दो बार मेला या प्रदर्शनी लगाई जाए।

तकनीकी अनुदेशकों की होगी तैनाती

महानिदेशक ने निर्देश दिया है कि इन चयनित विद्यालयों में तकनीकी अनुदेशकों की तैनाती निर्धारित नियमों के अनुसार की जाएगी। अनुदेशकों को उनके घर के पास के विद्यालयों में तैनात किया जाएगा। इनकी उपस्थिति विद्यालय के शिक्षक उपस्थिति पंजिका में दर्ज की जाएगी। तकनीकी अनुदेशक लर्निंग बाई डूइंग की गतिविधियों का मासिक कैलेंडर बनाकर चस्पा करेंगे। इनको शासन के निर्देश के अनुसार 11 महीने का मानदेय दिया जाएगा।

पिछले सत्र में 2274 विद्यालयों में बनी है लैब

एनपीई 2020 के तहत पिछले सत्र 2024-25 में प्रदेश के 2274 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में इस लैब की स्थापना की गई है। यहां पर इन चार ट्रेड में 155 प्रकार के टूल्स, सामग्री व अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से इन लैब की स्थापना कर यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन लैब की स्थापना, संचालन आदि का डायट प्राचार्य, सहायक शिक्षा निदेशक, बीएसए आदि अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगे।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed